भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को गयाना में खेला जाना है. इस बड़े मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया गयाना पहुंच गई है, मगर अब वहां से जो अपडेट्स आ रही हैं, वो फैंस को काफी निराश करने देने वाली हैं. इस मुकाबले पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. मौसम बिगड़ चुका है. टीम इंडिया बीते दिन देर रात करीब दो बजे गयाना पहुंची और टीम के पहुंचने के एक घंटे बाद ही वहां भयंकर तूफान आया. इसके बाद से ही बारिश हो रही है.
दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश का पूर्वानुमान है. अगले कई दिन गयाना में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल का रिजर्व दिन नहीं है. जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल का रिजर्व डे है. दूसरे सेमीफाइनल की बात करें तो उसमें 250 मिनट अतिरिक्त समय रखा गया है.
कैसा है प्रोविडेंस का ड्रेनेज सिस्टम?
भारत और इंग्लैंड का मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां ड्रेनेज सिस्टम भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है. कई ऐसे मैदान है, जहां भारी बारिश के बाद भी आउटफील्ड जल्दी सूख जाता है, मगर प्रोविडेंस स्टेडियम में ऐसा मुमकिन नहीं है. इसी वजह से अगर दूसरे सेमीफाइनल में बारिश खलल डालती है तो समय पर बारिश रुकने के बावजूद आउटफील्ड को समय रहते मैच के लिए फिर से तैयार करना एक मुश्किल चुनौती होगी.
अगर अतिरिक्त समय में भी मैच नहीं होता है तो भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि सुपर 8 में ग्रुप एक में टॉप पर रही थी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि भारतीय टीम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मुकाबले जीते, जिसमें कनाडा के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. वहीं सुपर 8 में भी अपने तीनों मुकाबले जीते. वहीं इंग्लैंड की टीम पहले तो सुपर 8 और फिर सेमीफाइनल में मुश्किल से पहुंची.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG सेमीफाइनल के अंपायर्स का ऐलान, न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के इन दिग्गजों को मिला जिम्मा