भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच बस कुछ समय के भीतर ही ये मुकाबला शुरू होने वाला है. लेकिन इससे ठीक पहले अंग्रेजों के होश उड़ाने वाली खबर आ चुकी है. भारतीय फैंस बेहद ज्यादा खुश हैं क्योंकि गयाना में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में अगर लगातार बारिश होती रही तो भारत की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं है. आज तक के स्पोर्ट्स ए़डिटर विक्रांत गुप्ता गयाना में हैं और वो लगातार टी20 वर्ल्ड कप की कवरेज कर रहे हैं. ऐसे में लेटेस्ट अपडेट के अनुसार गयाना में काफी भारी बारिश हो रही है.
बारिश बिगाड़ सकती है इंग्लैंड का खेल
बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमें आखिरी बार साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे से टकराईं थीं. इस मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट से टीम इंडिया को धूल चटाई थी. बता दें कि गयाना में दोनों टीमों के बीच मुकाबला लोकल टाइम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा. लेकिन कहा जा रहा है कि मैच के दौरान भारी बारिश का अनुमान है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को किंग्स्टन में खेला जाना है. ऐसे में टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो उसे साउथ अफ्रीका से भिड़ना होगा क्योंकि अफ्रीकी टीम ने अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में हराया है और टीम 32 साल बाद इस मुकाम तक पहुंची है.
ये भी पढ़ें :-