IND vs IRE, Jasprit Bumrah : भारत और आयरलैंड के मैच के बाद जहां चारों तरफ न्यूयॉर्क के पिच की आलोचना जारी है. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस पिच से खुश नजर आए. बुमराह ने आयरलैंड के सामने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट चटकाए और उसके बाद पिच से कोई शिकायत नहीं की. जबकि दूसरी तरफ आयरलैंड की टीम सिर्फ 96 रन ही बना सकी और उसे आठ विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.
जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?
भारत की जीत में प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा,
जब भी आप यहां मैदान में आते हैं और गेंद सीम के साथ बाउंस व तेज गति से निकलता है. तो मैं कभी शिकायत नहीं करने वाला. आपको प्रोएक्टिव होना होगा ओर चीजों का अनुमान पहले से नहीं लगा सकते हैं. आपको पहले विकेट का अंदाजा लगाना होगा और उसके बाद ही आप विकेट के अनुसार अपना काम कर सकते हैं. एक बार जब पिच से सीम चली जाती है तो विकेट थोड़ा सेटल हो जाता है. लेकिन आपको हर एक कंडीशन में गेंदबाजी करना आना चाहिए.
ये भी पढ़ें :-
IND vs IRE मैच की पिच को इंग्लैंड के धुरंधर कप्तान ने बताया घटिया, बोले- खेल को बेचने…