T20 World Cup 2024, IND vs PAK : न्यूयॉर्क की अभी तक घातक नजर आने वाली ड्रॉप इन पिच पर अब भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले न्यूयॉर्क के मैदान में नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच कांटे का मैच हुआ. जिसमें 104 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में साउथ अफ्रीका के पसीने छूट गए और उसने सात गेंद पहले जीत दर्ज की. इस तरह न्यूयॉर्क के मैदान में 59 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले डेविड मिलर ने पिच को लेकर फैंस को राहत भरी खबर दे डाली.
डेविड मिलर ने पिच पर क्या कहा ?
दरअसल, न्यूयॉर्क के मैदान की जिस पर नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच मैच हुआ. अब इसी पिच पर माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. नीदरलैंड्स की टीम सपूत अफ्रीका के सामने 103 रन ही बना सकी. इसके जवाब में डेविड मिलर ने 51 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 59 रनों की पारी खेलने के बाद कहा,
पहले मैच में जिस तरह से पिच का रवैया था, अब उससे ये काफी बेहतर हुई है. नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हमारे पास बढ़िया टेलएंडर्स हैं, इसलिए मुझे जीत का विश्वास था.
103 रन ही बना सकी नीदरलैंड्स की टीम
नीदरलैंड्स के सामने 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के एक समय 12 रन पर ही चार विकेट गिर गए थे. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 37 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से 33 रन की पारी खेली. जबकि बाकी काम मिलर ने कर दिया. जिससे साउथ अफ्रीका ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 106 रन बनाते हुए मैच को चार विकेट से अपने नाम कर डाला. इससे पहले न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 77 रन पर ढेर किया था और 78 रन के चेज में उसे 17 ओवर के करीब लग गए थे. लेकिन अब समय के साथ मिलर ने भारत-पाकिस्तान के बीच नौ जून को होने वाले मुकाबले से पहले पिच को बेहतर बताया है. जिसे भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के खिलाड़ियों को राहत मिली होगी.
ये भी पढ़ें :-