T20 WC, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नौ जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में महामुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले का जहां सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अमेरिकी लोग प्पहली बार अपने देश में होने वाले रोमांचक मुकाबले को स्टेडियम से एंजॉय करना चाहते हैं. लेकिन इस महामुकाबले पर जैसे ही आतंकी हमले की बात सामने आई. उसके बाद सभी सुरक्षा एजंसियों और आईसीसी ने अपनी सिक्योरिटी को और टाइट कर दिया है.
न्यूयॉर्क में होगा महामुकाबला
दरअसल, भारत-पाकिस्तान का मुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच पर ISIS के आतंकी हमले की रिपोर्ट सामने आई. इसके बाद से न्यूयॉर्क शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वहां के गवर्नर होचुल का मानना है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए मेरी टीम फेडरल और लोकल लॉ एनफॉर्समेंट के साथ मिलकर काम कर रही है. ताकि स्टेडियम में उपस्थित लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. मैंने न्यूयॉर्क पुलिस को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं और जैसे-जैसे मैच की तारीख नजदीक आती जाएगी, हम निगरानी करते रहेंगे.
टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देश के खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है. हमारे पास एक व्यापक और काफी कड़ी सुरक्षा है. हम बहुत ही करीब से हर एक चीज पर निगरानी रख रहे हैं. जबकि सभी मेजबान देश के अधिकारीयों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ अपनी जगह पर है. जिससे इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के रिस्क को कम किया जा सके.
न्यूयॉर्क में चार मैच खेलेगी टीम इंडिया
अमेरिका और वेस्टइंडीज में पहली बार 20 देशों के बीच टी20 वर्ल्ड कप काफी बड़े पैमाने पर खेला जाना है और इसका आगाज दो जून से होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ न्यूयॉर्क में ही अभ्यास मैच खेलेगी और उसके बाद इसी मैदान पर आयरलैंड के सामने पांच जून से अपने अभियान का आगाज करेगी. जबकि आयरलैंड के बाद 9 जून को पाकिस्तान और 12 जून से मेजबान अमेरिका के खिलाफ भी इसी मैदान पर मैच खेला जाना है.
ये भी पढ़ें :-