IND vs SA, Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने जैसे ही इंग्लैंड को हराया. उसके बाद चारों तरफ टीम इंडिया और उसके कप्तान रोहित शर्मा की सभी दिग्गज तारीफ़ करने लगे. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भारत के लिए बड़ी भविष्यवाणी करते हुए साउथ अफ्रीका को चेतावनी दे डाली.
शोएब अख्तर ने क्या कहा ?
इंग्लैंड के सामने 68 रन से टीम इंडिया की जीत के बाद शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
भारत ने बेहतरीन खेल दिखाकर इंग्लैंड को पूरी तरह से रौंद दिया. रोहित और सूर्या सहित सभी ने दमदार खेल दिखाया. भारतीय टीम को अब खिताब जीतना चाहिए और वह इसके हकदार हैं. मैं उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करूंगा.
शोएब अख्तर ने आगे रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा,
मै साउथ अफ्रीकी टीम को एक ही बात कहना चाहूंगा कि अगर वह टॉस जीतते हैं तो भारत के सामने पहले बल्लेबाजी करें. तभी आप भारत के खिलाफ कुछ हद तक मैच में रह सकते हैं. बाकी सब जानते हैं कि नतीजा क्या रहने वाला है.
ये भी पढ़ें :-
Exclusive: सुनील गावस्कर ने बता दिया क्यों साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, बोले- उनका स्टैंडर्ड...
IND vs ENG: भारत की जीत के बाद हाथ मिलाने के लिए तरस गए जसप्रीत बुमराह, इस शख्स ने किया अनदेखा, VIDEO वायरल