टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से ही टीमों को एक शहर से दूसरे शहर में जाने में काफी दिक्कत हो रही थी. सभी टीमों को शेड्यूल और लॉजिस्टिक की दिक्कतों से जूझना पड़ा है. इस बीच टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा. लेकिन अंतिम समय में भी अफ्रीकी टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में हराने के बाद अफ्रीकी टीम को फाइनल खेलने के लिए बारबाडोस पहुंचना था लेकिन एयरपोर्ट पर उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
दरअसल बारबाडोस एयरपोर्ट पर एक प्लेन के साथ हादसा हो गया और लैंडिंग के दौरान क्रैश होने की खबर मिली जिसके बाद रनवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया. इसके अलावा कई घंटों तक उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया. अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने त्रिनिदाद में मैच खेला था और टीम को वहीं से बारबाडोस के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन फ्लाइट रद्द होने के चलते ऐसा नहीं हो पाया और पूरी टीम, आईसीसी मैच ऑफिशियल्स, खिलाड़ियों के परिवारों को कई घंटे तक एयरपोर्ट पर ही समय बिताना पड़ा. बता दें कि बारबाडोस एयरपोर्ट को इस हादसे के बाद पूरी तरह बंद कर दिया गया. ग्रांट्ले एडम्स एयरपोर्ट पर इसके बाद सिविल एविएशन अथॉरिटी और बारबाडोस पुलिस सर्विस ने इंस्पेक्शन किया.
बता दें कि जैसे ही अफ्रीकी टीम बारबाडोस के लिए उड़ान भरने वाली थी तभी उन्हें इस हादसे के बारे में पता चला जिसके बाद टीम की उड़ान को रद्द कर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि एक प्राइवेट एयरक्राफ्ट के लैंडिंग गियर सही समय पर नहीं खुले जिसके चलते ये हादसा हुआ. इस दौरान दो पैसेंजर्स और एक पायलट प्लेन में मौजूद था और किसी को भी चोट नहीं लगी.
ये भी पढ़ें:
IND vs ENG : इस बार ICC ट्रॉफी जीत जाओगे? रोहित शर्मा के मजेदार जवाब ने जीता फैंस का दिल
IND vs ENG : रोहित ने टॉस के वक्त ही कर दी थी भारत की जीत की भविष्यवाणी, बटलर को भनक तक नहीं लगी