टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पहले 4 में से 3 मुकाबले जीते थे. लेकिन इन तीनों ही मुकाबलों में ओपनिंग जोड़ी ने निराश किया. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली पारी की शुरूआत कर रहे हैं. लेकिन पहले 3 मैचों में इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ा ने सिर्फ 35 रन बनाए हैं. यही वजह है कि एक बार फिर से यशस्वी को बतौर ओपनर और कोहली को नंबर 3 पर खिलाने की बात की जा रही है. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि आने वाले मैचों में भी रोहित-विराट के साथ ही पारी का आगाज होना चाहिए. इस जोड़ी में बदलाव करने पर पूरा बैटिंग ऑर्डर बदल जाएगा.
रोहित-विराट ही रहें ओपनर
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली से ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए. बीच टूर्नामेंट में इस जोड़ी के बदलाव करने पर टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से बिगड़ जाएगा. वसीम ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा,
ये भी पढ़ें-