Ishan Iishan congratulate Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या और इशान किशन का याराना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने में हार्दिक पंड्या का रोल बेहद अहम था. उन्होंने फाइनल मैच का आखिरी ओवर फेंका था. भारत वापस आने के बाद हार्दिक पंड्या को देखकर इशान किशन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने पंड्या को गले लगाकर और चूमकर अपनी खुशी जाहिर की. हार्दिक पंड्या को इशान ने एक गाल पर चूमा था जिसके बाद वर्ल्ड चैंपियन ने दूसरा गाल भी किया आगे कर दिया. हार्दिक के साथ अपने इस याराने की वीडियो को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. साथ ही इशान ने उनके लिए खास मैसेज भी लिखा.
इंटरनेट पर वायरल हार्दिक-इशान का याराना
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पंड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उनके लिए पिछले कुछ महीने बेहद मुश्किल रहे. बावजूद इसके उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाया. यही वजह है कि पंड्या को देखते ही इशान किशन उन्हें गले लगा लेते हैं. इसके बाद इशान पंड्या के गाल को चूमते भी हैं. पंड्या दूसरे गाल पर भी उनको किस के लिए बोलते हैं. इशान मेरी जान, लव कहकर हार्दिक को बधाई देते हैं. इशान ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि,
ये भी पढ़ें: