IND vs BAN : भारत ने ठोके 196 रन तो बांग्लादेशी कप्तान पर फूटा इंग्लैंड के माइकल वॉन का गुस्सा, कहा - मुस्तफिजुर को कैसे...

IND vs BAN : भारत ने ठोके 196 रन तो बांग्लादेशी कप्तान पर फूटा इंग्लैंड के माइकल वॉन का गुस्सा, कहा - मुस्तफिजुर को कैसे...
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और दूसरी तरफ बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा व विराट कोहली

Highlights:

T20 World Cup 2024, IND vs BAN :भारत ने पहले खेलते हुए बनाए 196 रन

T20 World Cup 2024, IND vs BAN :इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दागा बड़ा सवाल

IND vs BAN : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सुपर-8 के मुकाबले में एंटीगा के मैदान पर बांग्लादेशी गेंदबाजों को खदेड़ दिया. भारत ने बांग्लादेश के सामने टी20 क्रिकेट का एंटीगा में अभी तक का सबसे बड़ा 196 रन का टोटल बनाया. इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा सवाल दगा और जमकर सुना डाला.

 

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से क्या हुई गलती ?

 

दरअसल, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भारत के सामने पहले और दूसरे ओवर में दोनों छोर से स्पिनरों को गेंद थमाई. इस पर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर दो ओवेरों में 23 रन ठोक दिए थे. लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेशी कप्तान ने जब अपने सबसे बेहतरीन और अनुभवी लेफ्ट आर्म पेसर मुस्तफिजुर रहमान को गेंद नहीं थमाई तो ये काफी चौंकाने वाला फैसला रहा.

 

माइकल वॉन ने दागा सवाल 


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बांग्लादेशी कप्तान की इसी गलती पर एक्स हैंडल में ट्वीट करते हुए लिखा,

 

बांग्लादेश ने एक तो पहले टॉस जीतकर दिन के मुकाबले में गेंदबाजी चुनी. इसके बाद दो स्पिनर्स के साथ गेंदबाजी में ओपन करवाया जब सामने स्पिन खेलने वाले दो धाकड़ बल्लेबाज थे. मुस्तफिजुर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया, जबकि दोनों खिलाड़ी लेफ्ट आर्म पेसर के सामने संघर्ष करते हैं. ये सब कितना अजीब है.

 

 

भारत ने बनाए 196 रन 


बांग्लादेशी कप्तान ने मुस्तफिजुर रहमान को पावरप्ले के आखिरी ओवर में लगाया लेकिन वह पूरे मैच में कुछ ख़ास नहीं कर सके. मुस्तफिजुर ने चार ओवर के स्प्ले में 48 रन दिए और उनके नाम एक भी विकेट नहीं रहा. मुस्तफिजुर ज्यादातर बांग्लादेश के लिए नई गेंद से शुरुआत में गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में उनको ओवर नहीं देना भी बांग्लादेश की बड़ी गलती रही. वहीं भारत ने हार्दिक पंड्या द्वारा अंत में 27 गेंदों में  चार चौके और तीन छक्के से खेली गई 50 रनों की नाबाद से 20 ओवरों में 5 विकेट पर 196 रन का टोटल बनाया, जो कि एंटीगा के मैदान में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN : विराट कोहली को बोल्ड करते ही साकिब ने तरेरी आंखें, T20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय दिग्गज के साथ तीसरी बार हुआ ऐसा, देखें Video

IND vs BAN: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने उल्टा दौड़कर लिया रन, जानिए मैच में ये कब और कैसे हुआ
गौतम गंभीर ने क्रिकेट के इस नियम के लिए ICC को ठहराया जिम्मेदार, कहा- 2011 में इसे शुरू किया गया था, अब खत्म करो
IND vs BAN : विराट कोहली को बोल्ड करते ही साकिब ने तरेरी आंखें, T20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारतीय दिग्गज के साथ तीसरी बार हुआ ऐसा, देखें Video