SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद अफगान टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. लेकिन उनकी इस हार से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अफगान टीम की दिक्कतों के बारे में बताया था. सेमीफाइनल से पहले फ्लाइट में देरी से लेकर प्रैक्टिस नहीं कर पाना अफगानिस्तान के लिए हार की वजह बना. अब इन मुद्दों को लेकर वॉन ने आईसीसी से बड़ा सवाल पुछा है.
अफगानिस्तान की हार का जिम्मेदार कौन?
अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंती थी. जहां पर उसे मैच से पहले ही कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन दिक्कतों का जिक्र करते हुए इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने मैच से पहले ही सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर अपनी बात रखी थी. माइकल वॉन ने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा,
तो अफगानिस्तान ने सोमवार की रात सेंट विन्सेंट में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया. त्रिनिदाद के लिए उनकी फ्लाइट 4 घंटे लेट थी. इसलिए उनको प्रैक्टिस के लिए समय नहीं मिला और ना ही वे नई जगह से अभ्यस्त हो सके. मुझे डर है कि खिलाड़ियों के प्रति सम्मान का पूर्ण अभाव है.
अपने इस पोस्ट से उन्होंने बिना नाम लिए आईसीसी पर निशाना साधा है, क्योंकि वर्ल्ड कप से जुड़े इन मामलों पर आईसीसी की एक्शन ले सकती है. माना जा रहा है कि सेमीफाइनल से पहले अफगानिस्तान के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के समय अनुसार रात को 1 बजकर 9 मिनट पर मैच की आखिरी गेंद फेंकी गई थी. इसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन, जीत का जश्न और फैंस का अभिवादन कर टीम होटल पहुंची होगी और आराम किया होगा. दोपहर को फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन फ्लाइट चार घंटे लेट हो गई थी. ऐसे में फ्लाइट देर रात तक पहुंची और अफगानिस्तान की टीम को प्रैक्टिस का समय नहीं मिला. फिर बिना प्रैक्टिस के अगले दिन अफगानिस्तान को सेमीफाइनल मैच में उतरना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी