Most Catches in T20 World Cup: इस खिलाड़ी के नाम टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा बन सकते हैं नंबर वन

Most Catches in T20 World Cup: इस खिलाड़ी के नाम टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा बन सकते हैं नंबर वन
रोहित शर्मा के नाम टी20 वर्ल्‍ड कप में 16 कैच हैं

Highlights:

Most Catches in T20 World Cup: एबी डिविलियर्स के नाम सबसे ज्‍यादा कैच लेने का रिकॉर्ड

Most Catches in T20 World Cup: डिविलियर्स ने टी20 वर्ल्‍ड कप में 25 कैच लिए

क्रिकेट के खेल में एक कैच मैच का कैसे पासा पलट देता है, इससे हर कोई वाकिफ है. कई टीमें एक कैच की बदौलत मुकाबला जीती तो मैच गंवा भी दिया. क्रिकेट की दुनिया में तो ये तक कहा जाता है कि कैच नहीं ट्रॉफी छोड़ दी. टी20 क्रिकेट में तो ये और अहम हो जाता है. टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्‍ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डिविलियर्स सबसे आगे हैं और अभी तक उनके रिकॉर्ड को कोई तोड़ नहीं पाया. 

 

डिविलियर्स के नाम टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा कैच लेने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है. उनके नाम कुल 23 कैच है. भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के पास इस वर्ल्‍ड कप में डिविलियर्स को पीछे छोड़कर नंबर वन बनने का मौका है. वो डिविलियर्स से सात कैच पीछे हैं. यहां जानें टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

 

  • एबी डिविलियर्स: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डिविलियर्स ने 2007 से 2016 के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में 30 मैच खेले, जिसमें उन्‍होंने कुल 23 कैच लिए.

 

  • डेविड वॉर्नर: ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवी बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर डिविलियर्स के बाद इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर हैं और उनके पास भी नंबर वन बनने का मौका है. 2009 से 2022 के बीच 34 मैचों की 34 पारियों में उन्‍होंने 21 विकेट लिए और वो इस एडिशन में डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं.

 

  • मार्टिन गप्टिल: न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 2009 से 2021 के बीच 28 मैचों की 28 पारियों में 19 कैच लिए. वो इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर हैं.

 

  • ग्‍लेन मैक्‍सवेल: ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल के पास भी डिविलियर्स को पीछे छोड़ने का मौका है. मैक्‍सवेल के 2012 से 2022 के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप में 24 मैच खेले, जिसमें 16 कैच लिए.

 

  • रोहित शर्मा : टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा लेने वाले टॉप 5 प्‍लेयर्स में रोहित एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. 2007- 2022 के बीच 39 मैचों में उनके नाम 16 कैच है. रोहित वर्ल्‍ड कप के सभी एडिशन खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं. वो इस एडिशन डिविलियर्स को पीछे छोड़  सकते हैं. 
     

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: बाबर आजम ने क्‍या आजम खान को 'गैंडा' बुलाया? पाकिस्‍तानी टीम के प्रैक्टिस सेशन का Video वायरल होने के बाद मचा बवाल

T20 World Cup के बीच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा क्रिकेट, धोनी स्टाइल में किया ऐलान

'बड़े खिलाड़ी हो तो World Cup जिताकर दो', पाकिस्तानी दिग्गज का बाबर आजम पर तगड़ा हमला, बोले- आपके टोले को 5 टूर्नामेंट मिले...