न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर 8 की रेस से बाहर होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना खाता खोला. अफगानिस्तान की पापुआ न्यू गिनी पर जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई थी, जिसके बाद केन विलियमसन की टीम ने अपने तीसरे ग्रुप मैच में युगांडा को 9 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला. कीवी टीम ने महज 32 गेंदों में मुकाबला खत्म कर दिया.
पहले बैटिंग करने उतरी युगांडा को ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मिचेल सैंटनर और रचिन रवींद्र ने मिलकर 18.4 ओवर में 40 रन पर ऑलआउट कर दिया. युगांडा की तरफ से सिर्फ केनेथ वैसवा ही एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो दोहरे आंकड़े को टच कर पाया. उन्होंने 11 रन बनाए. चार बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. साउदी ने चार ओवर में चार रन देकर तीन विकेट लिए. 41 रन के टारगेट के जवाब में उतरी कीवी टीम ने 5.2 ओवर यानी 32 गेंदों में ही एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.
तीसरे स्थान पर पहुंची कीवी टीम
न्यूजीलैंड को एकमात्र झटका फिन एलेन के रूप में लगा. वो 17 गेंदों पर महज 9 रन ही बना पाए. डेवॉन कॉनवे 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं रचिन रवींद्र ने एक रन पर नाबाद रहे. कीवी टीम इस जीत के साथ ही तीसरे स्थान पर आ गई है. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वो अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.
हालांकि इस टूर्नामेंट के दरवाजे उसके लिए बंद हो गए हैं, जिसके युगांडा के खिलाफ मिली बड़ी जीत से भी खुलने के कोई चांस नहीं है. पापुआ के खिलाफ भी अगर कीवी टीम जीत जाती है तो भी उसे चार ही अंक होंगे. जबकि अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज 6-6 अंक के साथ पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें :-