WI vs AFG: निकोलस पूरन के तूफान के आगे ध्वस्त हुआ क्रिस गेल का रिकॉर्ड, वेस्ट इंडीज को मिला नया सिक्सर किंग

WI vs AFG: निकोलस पूरन के तूफान के आगे ध्वस्त हुआ क्रिस गेल का रिकॉर्ड, वेस्ट इंडीज को मिला नया सिक्सर किंग
निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Highlights:

WI vs AFG: निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

WI vs AFG: T20I में 128 छक्के जड़ चुके हैं पूरन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला वेस्ट इंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में वेस्ट इंडीज ने 104 रन के अंतर से बाजी मारी. खास बात यह है कि टूर्नामेंट के ट्रेंड से अलग इस मुकाबले में 200 का आंकड़ा भी पार हुआ. पहली पारी में कैरेबियाई टीम ने 218 रन बनाए, जिसका क्रेडिट 53 गेंद पर 98 रन बनाने वाले निकोलस पूरन को जाता है. इस पारी के साथ निकोलस पूरन ने क्रिस गेल के छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब पूरन वेस्ट इंडीज के नए सिक्सर किंग बन गए हैं.

 

पूरन ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

 

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए अब तक सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने 100 से ज्यादा छक्के जड़े हैं. इनमें निकोलस पूरन क्रिस गेल और एविन लुईस शामिल हैं. खास बात यह है कि अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार बैंटिग के दमपर पूरन अब इस लिस्ट में टॉप पर हैं. T20 इंटरनेशनल में निकोलस पूरन ने 128 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर 124 छक्के लगाने वाले क्रिस गेल और तीसरे स्थान पर 111 छक्के लगाने वाले एविन लुईस का नाम आता है. 99 छक्के लगाने वाले कीरोन पोलार्ड और 90 छक्के लगाने वाले रोवमैन पॉवेल भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.

 

T20I में वेस्ट इंडीज के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

 

निकोलस पूरन - 128
क्रिस गेल - 124
एविन लुईस - 111
कीरोन पोलार्ड - 99
रोवमैन पॉवेल - 90

 

बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इस मैच में वेस्ट इंडीज ने अफगानिस्तान के सामने टूर्नामेंट का सबसे बड़ा 219 रन का टारगेट रखा. जवाब में अफगान बल्लेबाज 114 रन ही बना सके. इस मैच को कैरेबियाई टीम ने 104 रन से अपने नाम किया. बता दें कि इन दोनों टीमों ने पहले ही सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. जहां पर दोनों टीमें अगले राउंड के अपने अभियान का आगाज 20 जून से करने वाली हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

T20 World Record: वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में ठोका टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, इस टीम का रिकॉर्ड तोड़ मचाई तबाही

AFG vs WI: 6,6,6...निकोलस पूरन ने एक ओवर में ठोके 36 रन, देखते रह गए अजमतुल्लाह, युवराज सिंह की बराबरी की

NZ vs PNG: ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए खेला आखिरी टी20 मैच तो भावुक हुए केन विलियमसन, कहा- काफी दुख हो रहा है कि...