AFG vs WI: 6,6,6...निकोलस पूरन ने एक ओवर में ठोके 36 रन, देखते रह गए अजमतुल्लाह, युवराज सिंह की बराबरी की

AFG vs WI: 6,6,6...निकोलस पूरन ने एक ओवर में ठोके 36 रन, देखते रह गए अजमतुल्लाह, युवराज सिंह की बराबरी की
छक्का लगाते निकोलस पूरन, कप्तान की तरफ देखते उमरजई

Highlights:

Nicholas Pooran 36 Runs: अफगानिस्तान के खिलाफ निकोलस पूरन ने एक ओवर में 36 रन ठोक दिए

Nicholas Pooran 36 Runs: पूरन ने अजमतुल्लाह उमरजई के ओवर में ये कमाल किया

Nicholas Pooran 36 Runs: आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले निकोलस पूरन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हंगामा काट दिया है. आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में इस बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के गेंदबाज का मजाक बना दिया और एक ओवर में 36 रन ठोक टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह की बराबरी कर ली. युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़ 36 रन बटोरे थे. पूरन के बल्ले से 6 छक्के तो नहीं लगे लेकिन इस बल्लेबाज ने चौके- छक्के और एक्स्ट्रा से कुल 36 रन बटोर लिए. टी20 क्रिकेट में 5वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 36 रन बटोरे हों.

 

 

 

अजमतुल्लाह उमरजई का किया करियर खराब


मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी की. चौथा ओवर अजमतुल्लाह लेकर आए लेकिन पूरन को कुछ और ही मंजूर था. ऐसे में पूरन ने अजमतुल्लाह की पहले गेंद पर छक्का लगा दिया. दूसरी गेंद नो बॉल रही और पूरन ने चार रन बटोर लिए. गेंदबाज को दूसरी गेंद  फिर फेंकनी पड़ी जिससे अजमतुल्लाह नर्वस दिखे और फिर इस गेंद पर वाइड के साथ 5 रन आए. फिर उन्हें अपनी दूसरी गेंद फेंकनी पड़ी लेकिन फ्री हिट पर पूरन रन नहीं बना पाए. तीसरी गेंद पर लेग बाय का चौका आया. चौथी गेंद पर पूरन ने चौका जड़ दिया और ओवर की आखिरी दो गेंदों पर पूरन ने दो छक्के लगा 36 रन ठोक दिए.

 

टी20 मैचों में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

 

36- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम युवराज सिंह, 2007
36- अकीला धनंजय बनाम कायरन पोलार्ड, 2021
36- करीम जनत बनाम रोहित शर्मा और रिंकू सिंह, 2024
36- कामरान खान बनाम दीपेंद्र सिंह ऐरी, 2024
36- अज़मतुल्लाह उमरज़ई बनाम निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स, 2024*

 

निकोलस पूरन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये बल्लेबाज तब तक पारी में 3 छक्के और 4 चौके लगा चुका था और 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहा था. बता दें कि आईपीएल में भी पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए कई धमाकेदार पारियां खेली थीं. ऐसे में उसी दौरान क्रिकेट एक्सपर्ट ने गेंदबाजों को चेतावनी दे दी थी कि टी20 वर्ल्ड कप में इस बल्लेबाज से बचकर रहना होगा.

 

ये भी पढ़ें

Euro 2024 में एक दिन में दो उलटफेर, 48वें नंबर के स्लोवाकिया ने नंबर 3 बेल्जियम को पीटा, रोमानिया ने यूक्रेन को हराकर 24 साल में जीता पहला मैच
T20 World Cup: रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज पहुंचते ही पूछा- पिच कैसा है? कोहली-जडेजा ने रनों का सूखा मिटाने को प्रैक्टिस में जान झोंकी
World Record: 4-4-0-3, लॉकी फर्ग्यूसन ने T20 World Cup में बरपाया कहर, 24 डॉट बॉल फेंककर बने कंजूस नंबर 1