ऋषभ पंत इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बिजी है. उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि कोई भी चोट, हादसा, दर्द उन्हें खेलने से नहीं रोक सकता. दिसंबर 2022 में सड़क हादसे में बुरी तरह चोटिल होने के कारण पंत लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे. उन्होंने आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 से टीम इंडिया में वापसी की.
पंत को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में करीब 15 महीने लगे. ये पंत की जिद ही थी कि उन्होंने 15 महीने में ही वापसी कर ली, जबकि डॉक्टर उनसे पहले ही कह चुके थे कि उन्हें मैदान पर उतरने में इससे काफी ज्यादा समय लग सकता है, मगर पंत ने डॉक्टर्स को भी दिखा दिया कि वो क्रिकेट के लिए कुछ भी कर सकते हैं. सड़क हादसे में पंत बाल-बाल बचे थे, मगर उन्हें काफी चोटें आई थी. उन्हें कई सर्जरी से भी गुजरना पड़ा.
राणा और पंत के बीच गजब की बॉन्डिंग
31 दिसंबर की शाम तक पंत थोड़ी बहुत बात करने लगे थे. नए साल पर केक काटकर जश्न मनाया. उस वक्त उन्होंने मेरे कान में कहा कि भाई चिली पनीर खिला दे.
राणा ने कहा कि उसके बाद उन्होंने पंत को चिली पनीर खिलाया. कुछ दिन बाद जब वो थोड़े ठीक हुए तो उन्होंने पंत से पुरानी बात करनी शुरू की. राणा ने बताया कि उनकी चिंता इस बात को लेकर थी कि पंत को सिर में कोई चोट ना लगी हो और वो कोई पुरानी चीज ना भूले हो. राणा ने कहा-
मैंने उससे काफी बात की. वो बात की, जो उसे और मुझे पता है. उस टाइम मैंने उससे पूछा, उसे सब याद था. मेरी चिंता यही थी कि शरीर पर जो चोट लगी है, वो तो हुई है, मगर दिमाग से ठीक है.
राणा ने बताया कि उसके बाद वो जब भी पंत के साथ बैठते हैं क्रिकेट की बात नहीं करते.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया की T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्कर!