T20 World Cup : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान की टीम इन दिनों आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर है. आयरलैंड के सामने तीन मैचों की टी20 सीरीज हालांकि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम कर ली है. अब उसका सामना चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड से होगा. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक बड़ा खुलासा किया. बाबर का मानना है कि उन्हें भारत के जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को साल 2023 में वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में जिताने वाले पैट कमिंस से ज्यादा डर लगता है.
बाबर आजम ने कमिंस की बताई ताकत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा से एक लोकल न्यूज़ चैनल में बात करते हुए बाबर आजम ने अपने करियर के दौरान सबसे खतरनाक गेंदबाज का नाम बताते हुए कहा,
सबसे खतरनाक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस लगते हैं क्योंकि कुछ सालों में जिस तरह से उन्होंने खुद को इम्प्रूव किया वह वाकई कमाल है. वह कभी आपको ढीली गेंद नहीं देंगे और उन्हें पता होता है कि कौन से बल्लेबाज का कैसे विकेट लेना है. वह आपको जाल में फंसाते हैं और आपको कभी आसानी से नहीं खेलने देते. वह आपके माइंडसेट और तकनीक को पूरी तरह से चैलेंज करते हैं.
बाबर आजम ने कमिंस की तारीफ़ में आगे कहा,
भारत और पाकिस्तान का कब होगा मुकाबला ?
वहीं बाबर आजम ने कमिंस के बाद भारत के जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के मार्क वुड और अंत में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का नाम लिया. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टी20 टीम जून माह में टी20 वर्ल्ड कप खेलती नजर आएगी. इस टूर्नामेंट में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क के मैदान में होगा. जिसमें जसप्रीत बुमराह का सामना एक बार फिर बाबर आजम से होगा.
ये भी पढ़ें :-