IND vs SA, Final : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने कार्यकाल के आखिरी मैच से पहले भारत की जीत के लिए बेबाक बयान दिया और काफी कुछ कह डाला. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब आईसीसी ट्रॉफी जीत के साथ राहुल द्रविड़ को विदाई देना चाहेगी.
राहुल द्रविड़ ने क्या कहा ?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा,
किसी और के लिए जीतना या ये करना वो करना, मैं इन सब बातों पर यकीन नहीं करता हूं. मुझे एक बात याद है कि किसी ने किसी से पूछा कि तुम माउंट एवरेस्ट क्यों चढ़ना चाहते हो, उसने जवाब दिया कि वह है तो उसे चढ़ना चाहता हूं. ठीक उसी तरह मैं ये वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं क्योंकि ये हो रहा है. ये किसी और के लिए नहीं है. मैं बस जीतना चाहता हूं. मैं सिर्फ बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहता हूं और ऐसा किसी और के लिए करना. इन सब चीजों के मैं खिलाफ हूं. जिस पर बात और चर्चा नहीं करना चाहता.
राहुल द्रविड़ का होगा विदाई मैच
ये भी पढ़ें :-
Exclusive: सुनील गावस्कर ने बता दिया क्यों साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया, बोले- उनका स्टैंडर्ड...
IND vs ENG: भारत की जीत के बाद हाथ मिलाने के लिए तरस गए जसप्रीत बुमराह, इस शख्स ने किया अनदेखा, VIDEO वायरल