SA vs AFG: राशिद खान ने सेमीफाइनल में हार के बाद इमोशनल पोस्ट से फैंस को कहा शुक्रिया, बोले- 'हम इसे हमेशा याद रखेंगे'

SA vs AFG: राशिद खान ने सेमीफाइनल में हार के बाद इमोशनल पोस्ट से फैंस को कहा शुक्रिया, बोले- 'हम इसे हमेशा याद रखेंगे'
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान

Highlights:

SA vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का सफर खत्म हो गया है

SA vs AFG: राशिद खान ने फैंस के साथ शेयर की खास पोस्ट

SA vs AFG Semifinal: अफगानिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल खेलने का सपना टूट गया है. सेमीफाइनल मैच में उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम अच्छी फॉर्म में चल रही थी. उसने ग्रुप राउंड में न्यूजीलैंड को हराया था. फिर सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की. उसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को मात देकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन उनका सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया है. हार के बाद राशिद खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को शुक्रिया कहा है.

 

राशिद खान का इमोशनल पोस्ट

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद राशिद खान काफी निराश नजर आए. यह निराशा राशिद के सोशल मीडिया पोस्ट में भी दिखी. राशिद ने मैच के बाद फैंस को धन्यवाद कहने के लिए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट में उन्होंने लिखा,

 

हम इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को हमेशा याद रखेंगे. इस टीम के हर एक खिलाड़ी ने जो संघर्ष किया वह सराहनीय है और मुझे हम सभी पर गर्व है. हम यहां से आगे बढ़ना जारी रखेंगे और अगले मैच में और अधिक धैर्य के साथ वापसी करेंगे. हम पर विश्वास करने वाले और लड़ाई जारी रखने में हमारी मदद करने वाले हर एक व्यक्ति का शुक्रिया.

 

 

सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी उनके लिए हार की वजह बनी. साउथ अफ्रीका की बॉलिंग के सामने अफगान टीम 56 पर सिमट गई थी. शम्‍सी ने 1.5 ओवर में छह रन पर तीन विकेट लिए, जबकि मार्को यानसन ने 3 ओवर में 16 रन पर तीन विकेट चटकाए. टारगेट का पीछा करते हुए पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद रीजा हेंडरिक्‍स और एडेन मार्करम की नाबाद 55 रन की पार्टनरशिप ने अफ्रीकी टीम को जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 Semi Final: भारत- इंग्‍लैंड मैच में बारिश ने डाली खलल तो इतने बजे से शुरू हो जाएगी ओवर्स में कटौती, यहां जानें हर एक डिटेल

IND vs ENG: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल? जानें भारत-इंग्‍लैंड के मैच में कैसा रहेगा गयाना का वेदर

भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी

ये भी पढ़ें - IND vs SA Final Weather