Rashid Latif Stand For Pakistan: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है. टूर्नामेंट में बाबर आजम की टीम ग्रुप स्टेज से आगे का सफर तय नहीं कर पाई. अब एक ओर जहां कई दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेल पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं राशिद लतीफ ने उनका सपोर्ट किया है. पूर्व कप्तान राशिद लतीफ बाकी बड़े नामों से इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने बाबर आजम और अन्य खिलाड़ियों की बजाय पिच और परिस्थितियों पर निशाना साधा है. लतीफ ने विराट कोहली का नाम लेते हुए पाकिस्तानी टीम का बचाव किया.
खिलाड़ियों का दोष नहीं
पाकिस्तानी टीम को ग्रुप स्टेज के पहले मैच में ही अमेरिका के खिलाफ हार मिली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें हराया. कनाडा के खिलाफ उन्होंने जीत के साथ वापसी की कोशिश की लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. अब इस टूर्नामेंट में पूरी टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. हालांकि इस मामले में उनके पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का कुछ और ही मानना है. राशिद लतीफ ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा,
आप हर चीज के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दोषी नहीं ठहरा सकते. उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन पिच की परिस्थितियों ने उनके खेल को बेअसर कर दिया. उन्हें अमेरिका और भारत के खिलाफ दोनों ही मैचों में जीत हासिल करनी चाहिए थी, लेकिन परिस्थितियां उनके कंट्रोल से बाहर थीं. विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी रन नहीं बना पा रहा.
राशिद लतीफ ने यह भी बताया कि बल्लेबाज छोटी टीमों के खिलाफ भी रन नहीं बना पा रहे. लतीफ ने कहा,
व्यक्तिगत अर्धशतक बहुत ज्यादा नहीं हैं. किसी ने भी अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ अर्धशतक नहीं बनाया. कोई बल्लेबाज अर्धशतक बनाता है तो टीम ज्यादातर जीत जाती है. ऋषभ पंत ने 42 रन बनाए और भारत ने पाकिस्तान को हराया. विश्व कप के लिए परिस्थितियां आदर्श नहीं हैं. पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में यूएस ने हराया था और पाकिस्तान से भारत के खिलाफ 120 रन चेज नहीं हुआ था.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम के लिए ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला अभी भी बचा हुआ है. 16 जून को उनकी टीम आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. जहां पर वह टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें-