टीम इंडिया पर हमला बोलने वाले माइकल वॉन को रवि शास्त्री ने लगाई फटकार, कहा- 'भारत को परवाह नहीं, तुमने तो वर्ल्ड कप भी नहीं जीता

टीम इंडिया पर हमला बोलने वाले माइकल वॉन को रवि शास्त्री ने लगाई फटकार, कहा- 'भारत को परवाह नहीं, तुमने तो वर्ल्ड कप भी नहीं जीता
रवि शास्त्री और माइकल वॉन

Highlights:

रवि शास्त्री ने माइकल वॉन को लगाई फटकार

माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर बोला था हमला

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री ने माइकल वॉन को जमकर फटकार लगाई है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान माइकल वॉन ने आईसीसी पर भारत को फेवर करने के आरोप लगाए थे. जिसका अब रवि शास्त्री ने जोरदार जवाब दिया है. शास्त्री ने माइकल वॉन को पहले अपने टीम के मामलों पर ध्यान देने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत में उनकी बात से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. भारत ट्रॉफी उठाने का आदी है.

 

वॉन को शास्त्री का करारा जवाब

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने आईसीसी पर भारत को फेवर करने के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि सेमीफाइनल में भारत के लिए पहले से ही गुयाना का वेन्यू तय करना बाकी टीमों के साथ अन्याय है. अब उनकी इस बात पर रवि शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि वॉन को पहले इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में जो हुआ उस पर अपनी सलाह देनी चाहिए. टाइम्स नाउ के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि,

 

माइकल जो चाहे कह सकते हैं, भारत में किसी को कोई परवाह नहीं है. पहले उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम के साथ जो हुआ उस पर सलाह देनी चाहिए. भारत कप उठाने का आदी है. मैं जानता हूं कि इंग्लैंड ने दो बार जीता है, लेकिन भारत ने चार बार जीता है. मुझे नहीं लगता कि माइकल ने कभी कप उठाया है. इसलिए दो बार सोचें यही मेरा जवाब है.

 

बता दें कि इससे पहले माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के सेमीफाइनल मैच को लेकर पोस्ट डाला था. जिसमें उन्होंने इस बात को बताया था कि आखिर कैसे टूर्नामेंट में अपना अंतिम सुपर आठ मैच खेलने के बाद त्रिनिदाद जाते समय अफगानिस्तान की फ्लाइट में देरी हुई और उनके पास मैच के लिए अभ्यास करने और परिस्थितियों के अनुसार ढलने के लिए केवल कुछ घंटे ही मिले थे. 

 

 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड का सामना टीम इंडिया के साथ हुआ था. जहां पर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लिश टीम 103 रन पर सिमट गई. भारत ने इस मैच को 68 रन से जीता था. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में...

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए