T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज दो जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें रिंकू सिंह जैसे धाकड़ खिलाड़ी का बाहर होना किसी भी फैंस को रास नहीं आया. इतना ही नहीं रिकू सिंह के साथ शुभमन गिल भी जगह नहीं बना सके तो तमाम दिग्गजों ने अपनी राय रखी. इस कड़ी में भारत के पूर्व स्टार युवराज सिंह और साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने रिंकू सिंह और गिल दोनों के बाहर होने पर अफ़सोस जताया है.
युवराज सिंह ने क्या कहा ?
आईसीसी से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने रिंकू सिंह और शुभमन गिल के ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल होने जबकि टीम इंडिया से बाहर होने को लेकर कहा,
ये हमारा दुर्भाग्य है कि रिंकू सिंह और शुभमन गिल बाहर हैं. अगर रिंकू सिंह की बात करें तो वह हमेशा टीम इंडिया के लिए अच्छी फॉर्म में रहा है. जबकि उसने केकेआर के लिए भी शानदार काम किया है. मैंने पिछले कुछ सालों में उसकी बल्लेबाजी में काफी इम्प्रूवमेंट देखे हैं.
वहीं शुभमन गिल को लेकर युवराज ने आगे कहा,
गिल ने भारत के लिए पिछले साल सबसे अधिक शतक और रनों का अंबार लगाया. पिछले दो सालों तक भारत के लिए शानदार खेलना और फिर वर्ल्ड कप से बाहर होना जैसी चीजों को समझना काफी कठिन है. लेकिन वर्ल्ड कप वाली टीम का नेचर ऐसा ही होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि अगर कोई भी बाहर हुआ तो इन दोनों खिलाड़ियों को सबसे पहले मौका दिया जाएगा.
रिंकू सिंह और गिल का प्रदर्शन
रिंकू सिंह की बात करें तो आईपीएल 2023 सीजन में उनके बल्ले से 59.25 की स्ट्राइक रेट से 474 रन निकले थे. रिंकू अभी तक भारत के लिए 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 89 की औसत से 356 रन बना चुके हैं. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक 13 मैचों में 18.66 की औसत से 168 रन ही बना सके. जबकि गिल ने आईपीएल 2024 सीजन में 12 मैचों में गुजरात के लिए बतौर कप्तान 38.73 की औसत से 426 रन बनाए. लेकिन उनका चुन भी टीम इंडिया में नहीं हो सका. गिल भारत के लिए अभी तक 14 मैचों में 335 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे युवराज सिंह, IPL 2024 मुंबई के लिए रहा खराब तो युवी ने कहा - टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अहम...
'हर आदमी को पैसों से नहीं तौलना चाहिए बल्कि...' मिचेल स्टार्क की कहर बरपाती गेंदबाजी नवजोत सिंह सिद्धू ने भरी हुंकार, ट्रोलर्स को दिया जवाब