पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत में ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे आज भी याद है आपने मेरी मां...'

पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत में ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे आज भी याद है आपने मेरी मां...'
ऋषभ पंत पीएम नरेंद्र मोदी के साथ

Highlights:

Rishabh Pant: एक्सीडेंट पर पीएम मोदी ने किया था ऋषभ पंत की मां को फोन

Rishabh Pant: प्रधानमंत्री मोदी ने की पंत के रिकवरी की तारीफ

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया 4 जुलाई को भारत वापस लौटी थी. इसके बाद पूरी टीम प्रधानमंत्री आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची. जहां पर पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत के रिकवरी की तारीफ की. पीएम मोदी से बातचीत में पंत ने एक बड़ा खुलासा किया है. पंत ने बताया कि आखिर कैसे उनके एक्सीडेंट के बाद पीएम ने उनकी मां से फोन पर हालचाल पूछा था. साथ ही उनका हौसला भी बढ़ाया था.

 

पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

 

ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जरिए 18 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. एक बड़े रोड एक्सीडेंट के बाद ऐसा लग रहा था कि उनका क्रिकेट करियर शायद खत्म हो जाएगा. लेकिन पंत ने कड़ी मेहनत के दम पर वापसी करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया. ऋभष पंत वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जब प्रधानमंत्री आवास पहुंचे तो पीएम मोदी ने उनसे कहा, 'आप सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं.'

 

इस पर पंत ने अपने मुश्किल समय को याद करते हुए बताया कि कैसे पीएम मोदी ने फोन करके उनके परिवार का हौसला बढ़ाया था. उन्होंने कहा,

 

डेढ़ साल पहले मैं बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रहा था. मुझे याद है कि आपने मेरी मां को फ़ोन करके कहा था सब ठीक हो जाएगा. तब जाकर मैं मानसिक रूप से थोड़ा शांत हुआ. उसके बाद रिकवरी के दौरान मैं लोगों से सुनता था कि क्या मैं कभी क्रिकेट खेल पाऊंगा या नहीं. इसलिए पिछले डेढ़ साल से मैं यही सोच रहा था कि मुझे मैदान पर वापस आना चाहिए और जो मैं कर रहा था, उससे बेहतर करना चाहिए.

 

बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत एक कार हादसे का शिकार हो गए थे. पंत ने एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 में पहली बार मैदान पर कदम रखा था. फिर इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका चयन हुआ. पंत ने टी20 वर्ल्ड कप के 8 मैच में 171 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 31 गेंद पर 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. 


ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने खचाखच भरे स्टेडियम में इन दो खिलाड़ियों को बताया हीरो, एक के चेहरे पर मुस्कान आई तो दूसरा हुआ इमोशनल

हार्दिक पंड्या के साथ जश्‍न के दौरान शर्मनाक हरकत, वानखेड़े स्‍टेडियम में वंदे मातरम गाते वर्ल्‍ड चैंपियन के साथ क्‍या हुआ? Video

'मां तुझे सलाम...', विराट कोहली-हार्दिक पंड्या को देख पूरे देश के खड़े हो गए रौंगटे, वानखेड़े स्‍टेडियम में गूंजा वंदे मातरम, Video