T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले तमाम दिग्गजों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के ओपनिंग करने की बात कही थी. लेकिन किसी भी दिग्गज ने ये नहीं कहा नहीं था कि कोहली की जगह नंबर तीन पर ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे. सभी का मानना था कि कोहली ओपनिंग करेंगे तो उनकी जगह नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आएंगे. लेकिन टीम इंडिया के मैनजेमेंट ने ऋषभ पंत को नंबर तीन पर आजमाकर सभी को हरानी में डाल दिया. इस पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने संकेत दिया कि पंत अब नंबर तीन पर ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
ऋषभ पंत पर बैटिंग कोच ने क्या कहा ?
ऋषभ पंत की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भी वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आए थे और उन्होंने 53 रनों की पारी खेली थी. जबकि इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ पंत ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 36 रनों की नाबाद पारी खेली. ऐसे में पंत की बल्लेबाजी को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने आयरलैंड पर जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
हां, उसने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की है और पिछले दो मैचों में वह बहुत ही शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. इस मूमेंट पर वह हमारे नंबर तीन के लिए सही बल्लेबाज हैं. उनका बायें हाथ का बल्लेबाज होना हमारे लिए काफी फायदेमंद है.
कोहली पहले मैच में बना सके सिर्फ एक रन
वहीं विराट कोहली की बात करें तो आयरलैंड के सामने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में वह कुछ ख़ास नहीं कर सके और पांच गेंद में सिर्फ एक रन ही बना सके. जबकि रोहित ने 37 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 52 रन बनाए. जिससे भारत ने दो विकेट पर 97 रन बनाने के साथ 46 गेंद पहले ही मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर डाला. अब टीम इंडिया इसी मैदान पर नौ जून को पाकिस्तान से मुकाबला खेलेगी. जिसमें उसके लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों से न्यूयॉर्क के मैदान में निपटना बड़ा चैलेंज साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें :-