रोहित शर्मा एंड कंपनी को मिले 125 करोड़, जानें धोनी की 2011 वाली टीम को BCCI ने कितने पैसे दिए थे? 13 साल में क्या कुछ बदला

रोहित शर्मा एंड कंपनी को मिले 125 करोड़, जानें धोनी की 2011 वाली टीम को BCCI ने कितने पैसे दिए थे? 13 साल में क्या कुछ बदला
रोहित शर्मा और एमएस धोनी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ

Story Highlights:

भारतीय टीम को जीत के बाद 125 करोड़ रुपए मिले हैंजबकि साल 2011 में ये रकम हर खिलाड़ी के लिए 2 करोड़ थी

रोहित शर्मा की टीम ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब पर कब्जा किया बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया कि पूरी टीम को 125 करोड़ रुपए मिलेंगे. आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया ने 13 साल का सूखा खत्म किया और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने 7 रन से जीत हासिल की थी. इस ट्रॉफी के साथ रोहित शर्मा अब एमएस धोनी के बाद टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. वहीं खिलाड़ी के तौर पर पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया है.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया था कि बोर्ड की तरफ से टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं साल 2011 वाली टीम इंडिया को जो राशि मिली थी उससे रोहित एंड कंपनी को बोर्ड ने 3 गुना ज्यादा पैसे दिए हैं. भारत ने साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान धोनी की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था. स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को साल 2011 में 2 करोड़ रुपए दिए गए थे.

सेलेक्टर्स के लिए बोनस


बता दें कि सेलेक्टर्स को उस दौरान 25 लाख, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ को 50 लाख रुपए दिए गए थे. इसके अलावा बीसीसीआई ने इंसेंटिव के तौर पर टीम इंडिया को 39 करोड़ रुपए दिए थे.

टीम इंडिया पहुंच रही है दिल्ली


बता दें कि हरिकेन बेरिल के कारण बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था. वहां पर कर्फ्यू जैसे हालात हो गए थे. तूफान ने टीम को परेशान कर दिया, मगर अब टीम इंडिया के वहां से निकलने पर रास्‍ता साफ हो गया है. भारतीय टीम चार्टर फ्लाइट से बुधवार की शाम 7.45 बजे दिल्‍ली पहुंचेगी. पहले के शेड्यूल के अनुसार टीम को बारबाडोस से न्‍यूयॉर्क जाना था और वहां से दुबई के रास्‍ते टीम भारत पहुंचती, मगर तूफान के कारण बीसीसीआई ने वर्ल्‍ड चैंपियंस को घर लाने के लिए चार्टर फ्लाइट की व्‍यवस्‍था की. स्‍पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ी भारतीय समयानुसार बुधवार की सुबह 3.30 बजे बारबाडोस से उड़ान भरेंगे और करीब 16 घंटे का सफर तय करके शाम 7.45 पर दिल्‍ली पहुंचेंगे.
 

ये भी पढ़ें:

टीम इंडिया में पहली बार चुने गए ये 6 खिलाड़ी, IPL 2024 में सबसे ज्यादा 42 छक्के जड़ने वाला धुरंधर भी दिखाएगा जलवा

रियान पराग के 'मैं वर्ल्ड कप नहीं देखना चाहता' बयान पर भारतीय क्रिकेटर ने लगाई लताड़, देशभक्ति पर सवाल उठा, कहा- युवाओं को...

जो रूट ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नहीं दिया साथ, एशेज 2023 के सबसे बड़े विवाद पर ठहराया जिम्मेदार