IND vs ENG, Virat Kohli : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. लेकिन टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की खराब फॉर्म अभी तक चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आने अब खुलकर बात की और बड़ा बयान दिया.
कोहली की फॉर्म पर रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली इंग्लैंड के सामने एक छक्के से सिर्फ नौ रन ही बना सके और वह क्लीन बोल्ड होकर चलते बने. इस तरह कोहली की खराब फॉर्म पर रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,
हम सभी उसकी क्लास जानते हैं और जब आप पिछले 15 सालों से खेल रहे हैं तो फॉर्म कभी समस्या नहीं रही है. मेरे ख्याल से फाइनल के लिए उसने बचा कर रखा है.
वहीं विराट कोहली को फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा,
ये विराट कोहली का गेम नहीं है. उसे कंडीशन के हिसाब से खेलना चाहिए और अपना नैचुरल गेम सामने लाना चाहिए. जिससे उसके पास तेजी से रन बनाने और अंत में पकड़ बनाने की क्षमता मौजूद है. वह शॉट्स बनाने की कोशिश कर रहा है और जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं तो ऐसा ही करते हैं.
विराट कोहली का प्रदर्शन
वहीं विराट कोहली की बात करें तो उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कोहली अभी तक सात मैचों में सिर्फ 75 रन ही बना सके हैं. जिसमें दो बार वह शून्य पर पवेलियन जा चुके हैं. जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 37 रनों की ही सबसे बड़ी पारी खेल सके थे. अब टीम इंडिया का 29 जून को साउथ अफ्रीका से बारबाडोस के मैदान में फाइनल होना है. जिसमें एक बार फिर से सभी फैंस को कोहली से विराट पारी की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें :-