IND vs ENG, Semifinal : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल करके इंग्लैंड को खदेड़ दिया. अब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना डाली और उसका सामना 29 जून को साउथ अफ्रीका से बारबाडोस में होना है. इस तरह टीम इंडिया के एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी के करीब पहुंचने पर उसके कप्तान रोहित शर्मा ने मजेदार जवाब दे डाला.
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
भारत की बात करें तो साल 2013 के बाद से अभी तक वह कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है. जबकि साल 2007 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया था. जिसके बाद दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाने के लिए टीम इंडिया अब फाइनल की दहलीज पर आ चुकी है. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
ये भी पढ़ें :-