Rohit Sharma Mother Purnima Sharma Post: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बन गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2007 के बाद अब जाकर भारत ने इस खिताब को जीता. इससे पहले रोहित साल 2007 की चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे. जीत के बाद रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दोनों दिग्गजों के संन्यास के बाद हिटमैन की मां ने उनकी फोटो शेयर की है. इस फोटो में विराट के साथ रोहित और उनकी बेटी भी हैं. रोहित की मां ने इस फोटो के जरिए दोनों दिग्गजों के लिए एक खास मैसेज भी दिया है.
रोहित-विराट की फोटो वायरल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा की मां पूर्णिमा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली है. इस फोटो में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक साथ दिखाई दे रहे हैं. विराट के हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी है और रोहित के कंधे पर उनकी बेटी भी नजर आ रही हैं. इस फोटो के ऊपर उनकी मां ने कैप्शन लिखा. 'टी20 क्रिकेट की GOAT जोड़ी'. इसके बाद उन्होंने लिखा, 'कंधे पर उनकी बेटी, पीठ पर पूरा देश और अपने साइड में भाई.' सोशल मीडिया पर अब यह पोस्ट बहुत ज्यादा वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें:
IPL: टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर बना RCB का बैटिंग कोच और मेंटॉर, 39वें जन्मदिन पर हुआ था रिटायर