टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर आमंत्रित किया था. भारतीय टीम 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली आई थी. इसी दिन 11 बजे कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. पीएम ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों से बात की. इस बातचीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी गलतफहमी के बारे में बड़ा खुलासा किया. रोहित ने बताया कि साल 2007 में ट्रॉफी जीतने के बाद वह इसे आसान काम समझने लगे थे.
दूर हुई रोहित की गलतफहमी
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब भारत लौटी तो पीएम मोदी ने भी उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के साथ बातचीत में रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से जुड़ी अपनी गलती के बारे में बड़ा खुलासा किया. रोहित ने साल 2007 में अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही पहला टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया था. जिसके बाद वह इसे आसान काम मानने लगे थे. पीएम के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें-