भयंकर तूफान में फंसी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया को घर लाने के लिए बना प्‍लान, हरिकेन बेरिल की तबाही के बीच बारबाडोस से ऐसे निकलेंगे खिलाड़ी

भयंकर तूफान में फंसी वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंडिया को घर लाने के लिए बना प्‍लान, हरिकेन बेरिल की तबाही के बीच बारबाडोस से ऐसे निकलेंगे खिलाड़ी
टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी हुई है

Story Highlights:

टीम इंडिया बारबाडोस के तूफान में फंसी हुई है

हरिकेन बेरिल के कारण बारबाडोस एयरपोर्ट बंद

रोहित शर्मा की टीम इंडिया वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद से ही बारबाडोस में फंसी हुई है. हरिकेन बेरिल ने लोकल समय के अनुसार सोमवार की सुबह कैरेबियाई द्वीपों को प्रभावित किया. इस तूफान के कारण टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंसी हुई है. अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया, सपोर्ट स्‍टाफ को वहां से निकालने के लिए प्‍लान बनाया है. अब खिलाड़ी तूफान की तबाही के बीच बारबाडोस से सीधे ही हिन्‍दुस्‍तान पहुंच सकते हैं. 

हरिकेन बेरिल के प्रभाव के कारण बारबाडोस में समंदर पूरे ऊफान पर है और टीम इंडिया का होटल समंदर से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर ही है. टीम इंडिया को सोमवार को ही भारत लौटना था, लेकिन तूफान बेरिल के कारण ऐसा नहीं हो पाया. तूफान धीरे-धीरे खतरनाक होता जा रहा है. तूफान की वजह से टीम इंडिया की वापसी लगातार चुनौतीपूर्ण बनती जा रही है. टीम इंडिया इस स्थिति को देखकर चिंतित है. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा की टीम की INSIDE STORY : BCCI को इस खिलाड़ी पर नहीं था यकीन, तब जाकर टी20 वर्ल्ड कप में चुने गए शिवम दुबे, पूरी सच्चाई अब आई बाहर

Rohit- Virat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सेलेक्टर्स के सामने हिटमैन की हामी ने पलटा खेल

T20 WC 2024: 'हा जयभाई, हू बॉलिंग नखिस', जय शाह के सामने कही गई एस एक लाइन के चलते हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया में जगह