WI vs SA: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद खुश हैं वेस्ट इंडीज के कप्तान, बोले- 'लोग हमारी बाते करने लगे हैं'

WI vs SA: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद खुश हैं वेस्ट इंडीज के कप्तान, बोले- 'लोग हमारी बाते करने लगे हैं'
वेस्ट इंडीज के कप्तान रोवमेन पॉवेल

Highlights:

WI vs SA: वेस्ट इंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है

WI vs SA: रोवमैन पॉवेल ने हार बावजूद खिलाड़ियों की तारीफ की

WI vs SA: वेस्ट इंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है. 24 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर-8 के तीसरे मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत उनका टारगेट 17 ओवर में 123 रन कर दिया गया. जिसे साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हालांकि टूर्नामेंट से बाहर होने पर कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल नाराज नहीं हैं. उन्होंने अपने टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए बताया कि अब सभी उनके बारे में बात करने लगे हैं.

 

वेस्ट इंडीज ने अच्छा क्रिकेट खेला

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कैरेबियाई टीम का सफर खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद साल 2012 और 2016 की चैंपियन टीम इस बार सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पाई. लेकिन इस हार के बावजूद टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल नाराज नहीं नजर आए. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है. पॉवेल ने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा,

 

हमने विश्व कप नहीं जीता है या सेमीफाइनल तक नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हमने पिछले 12 महीनों में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है. वेस्टइंडीज क्रिकेट को लेकर लोग फिर से बातें करने लगे है और यह कुछ ऐसा है जो हम समझते हैं. हमें जो समर्थन मिला है, हम उसकी सराहना करते हैं.

 

रोवमैन पॉवेल ने फैंस के बीच चर्चा वाली बात के साथ-साथ वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों को अंत तक लड़ने का क्रेडिट दिया. हालांकि पॉवेल ने बल्लेबाजों पर सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा,

 

अंत तक लड़ने का क्रेडिट सभी खिलाड़ियों को दिया जाना चाहिए. लेकिन एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में यह एक ऐसा प्रदर्शन है जिसे हम भूलना चाहते हैं. हमने बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हमने लगातार विकेट खो दिए और इससे हमेशा बल्लेबाजी करने वाली टीम की कमर टूट जाती है. यह एक सराहनीय प्रयास था.

 

बात अगर सेमीफाइनल के मुकाबलों की करें तो साउथ अफ्रीकी टीम 26 जून को तरोबा में पहला और इंग्लैंड 27 जून को प्रोविडेंस में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लेती है तो उनका मुकाबला इंग्लैंड के साथ ही होगा. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम इन हालात में ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर रही टीम के साथ भिड़ेगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह