WI vs SA: बारिश के खलल के बाद साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितने रन का मिला नया टारगेट? वेस्‍टइंडीज की राह मुश्किल

WI vs SA: बारिश के खलल के बाद साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितने रन का मिला नया टारगेट? वेस्‍टइंडीज की राह मुश्किल
साउथ अफ्रीका को मिला नया टारगेट

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के मैच में बारिश ने डाली खलल

साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में मिला 123 रन का टारगेट

साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच एंटीगा में टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए जंग चल रही है, मगर इस जंग को बारिश ने रोक दिया था, जिसके बाद ओवर में कटौती की गई और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को नया टारगेट मिला है. पहले बैटिंग करते हुए वेस्‍टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे. 136 रन के टारगेट के जवाब में उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने दो ओवर में 15 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे.

दूसरी पारी में दो ओवर का खेल हुआ ही था कि भारी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया. बारिश के कारण काफी समय बर्बाद होने के कारण तीन ओवर की कटौती की गई. अब साउथ अफ्रीका को DLS के आधार पर 17 ओवर में 123 रन का नया टारगेट मिला है. साउथ अफ्रीका ने दो ओवर में 15 रन बना लिए हैं. यानी उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब 90 गेंदों में 108 रन की जरूरत है. साउथ अफ्रीका के हाथ में 8 विकेट बचे हैं.

रिवाइज प्‍लेइंग कंडिशन

 

बारिश के खलल से पहले साउथ अफ्रीका ने दो ओवर के अंदर ओपनिंग जोड़ी गंवा दी थी. आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में रीजा हेंडरिक्‍स और क्विंटन डि कॉक को आउट कर दिया था. डिकॉक का विकेट गिरते ही तेज बारिश शुरू हो गई थी. अगर पांच ओवर से पहले बारिश फिर आती तो वेस्‍टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और साउथ अफ्रीकी टीम तीन मैचों में पांच अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह