WI vs SA: साउथ अफ्रीका-वेस्‍टइंडीज का मुकाबला बारिश के कारण रुका, जानें मैच धुला तो किसकी होगी सेमीफाइनल में एंट्री

WI vs SA: साउथ अफ्रीका-वेस्‍टइंडीज का मुकाबला बारिश के कारण रुका, जानें मैच धुला तो किसकी होगी सेमीफाइनल में एंट्री
वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका मैच में भारी बारिश

Highlights:

SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज का मुकाबला बारिश के कारण रुका

वेस्‍टइंडीज की टीम हो सकती है वर्ल्‍ड कप से बाहर

साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का मुकाबला बारिश के कारण रुक गया है. दूसरी पारी में अभी दो ओवर का ही खेल हो पाया था कि तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. दोनों टीमों के बीच एंटीगा में सेमीफाइनल के लिए टक्‍कर चल रही है. जो भी ये मुकाबला जीतेगा, वो सेमीफाइनल में पहुंचेगा. वेस्‍टंडीज ने इस अहम मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 136 रन का टारगेट दिया. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम मैदान पर उतरी. 

 

साउथ अफ्रीका ने दो ओवर में 15 रन के भीतर ही रीजा हेंडरिक्‍स और क्विंटन डि कॉक का विकेट गंवा दिया. आंद्रे रसेल ने दोनों का शिकार किया. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर हेंडरिक्‍स को गोल्‍डन डक आउट किया और ओवर की आखिरी गेंद पर डिकॉक को रदरफॉर्ड के हाथों 12 रन पर कैच आउट करवा दिया. डिकॉक के आउट होते ही तेज बारिश शुरू हो गई.

 

साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज में से किसकी होगी सेमीफाइनल में एंट्री? 

 

मूसलाधार बारिश होने के कारण खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर भारी बारिश के कारण मैच धुलता है तो सेमीफाइनल में किस टीम की एंट्री होगी. साउथ अफ्रीका की पारी में अभी दो ही ओवर हुए हैं और खेल फिर शुरू ना होने की स्थिति में DLS के आधार पर भी विजेता का फैसला करने के लिए कम से कम 5 ओवर का खेल होना चाहिए. अगर मैच फिर शुरू नहीं होता है तो साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुए दो की विनर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और वेस्‍टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो जाएगी. 

 

साउथ अफ्रीका के सुपर 8 में दो जीत के साथ दो पॉइंट है. मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक- एक मिलेंगे, जिससे कुल पांच अंकों के साथ साउथ अफ्रीका टॉप पर रहते हुए अंतिम चार में पहुंच जाएगी, जबकि वेस्‍टइंडीज के कुल तीन ही अंक होंगे. वहीं इंग्‍लैंड की टीम पहले ही चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है.  इसीलिए वेस्‍टइंडीज के लिए ये मुकाबला जीतना काफी अहम है, जिससे नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका को पछाड़ कर वो सेमीफाइनल में पहुंच सके. 
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह