T20 World Cup वाली टीम इंडिया में संजू सैमसन के लिए केविन पीटरसन ने उठाई मांग, कहा - अगर मैं चयनकर्ता होता तो...

T20 World Cup वाली टीम इंडिया में संजू सैमसन के लिए केविन पीटरसन ने उठाई मांग, कहा - अगर मैं चयनकर्ता होता तो...
लखनऊ के सामने जीत के बाद जश्न मनाते संजू सैमसन

Highlights:

LSG vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से दी मात

LSG vs RR : राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में खेली 71 रनों की नाबाद पारी

LSG vs RR : संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर में सात विकेट से बुरी तरह धो डाला. इस तरह नौंवें मैच में आठवीं जीत के साथ 16 अंक हासिल करने वाली राजस्थान की टीम ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए कहीं न कहीं क्वालीफाई भी कर चुकी है. जबकि उसके अभी पांच मैच बाकी है. ऐसे में संजू की कप्तानी और उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने दावा किया कि टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम इंडिया में संजू सैमसन को जरूर होना चाहिए.

 

संजू सैमसन ने खेली 71 रनों की दमदार पारी 


संजू सैमसन ने लखनऊ के सामने 197 रनों के चेज में 33 गेंदों में सात चौके और चार छक्के से 71 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी निभाया. जुरेल ने 34 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 52 रनों की नाबाद पारी. जिससे राजस्थान की टीम ने 19 ओवरों में ही तीन विकेट पर 199 रन बनाने के साथ जीत दर्ज कर डाली.

 

केविन पीटरसन ने क्या कहा ?

 

संजू सैमसन की बल्लेबाजी और राजस्थान की जीत के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान केविन पीटरसन ने कहा,

 

अगर मैं भारतीय चयनकर्ता होता तो संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए मेरी पहली पसंद होते. उन्होंने हर हाल में अमेरिका और वेस्टइंडीज जाने वाली टीम इंडिया की फ्लाइट में होना चाहिए.

 

विकेटकीपर की रेस में सबसे आगे संजू सैमसन 


वहीं संजू सैमसन के आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो अब वह 9 मैचों में 77.00 की धमाकेदार औसत के साथ 385 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उनको टक्कर देने वाले अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 10 मैचों में 371 रन बनाकर चौथे स्थान पर काबिज हैं. इस तरह आईपीएल 2024 में विकेटकीपर्स के प्रदर्शन में भी संजू सैमसन सबसे आगे चल रहे हैं. यही कारण है कि तमाम दिग्गज अब उन्हें आईपीएल के बाद जून माह में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते हुए देखना चाहते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी ने IPL 2024 को कहा बोरिंग, कहा- अब तो मजा नहीं आ रहा क्योंकि...

इशान किशन को मुंबई इंडियंस की हार के बाद लगा जोर का झटका, मैच रेफरी ने दी सजा, मैच फीस का हुआ नुकसान
IPL 2024: आर्मी मैन के बेटे ध्रुव जुरेल ने मेडन फिफ्टी लगाने के बाद पिता को किया सेल्‍यूट, जीत के बाद खोला खास जश्‍न का राज