T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया से सुपर-आठ स्टेज में मोहम्मद सिराज क्या हो जाएंगे बाहर? भारत के पूर्व कोच ने बताई वजह

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया से सुपर-आठ स्टेज में मोहम्मद सिराज क्या हो जाएंगे बाहर?  भारत के पूर्व कोच ने बताई वजह
अमेरिका के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान सिराज

Highlights:

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया ने सुपर-आठ में बनाई जगह

T20 World Cup 2024 : भारत की टीम से बाहर हो सकते हैं सिराज

T20 World Cup 2024 : अमेरिका के न्यूयॉर्क मैदान में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर-आठ स्टेज में जगह बना डाली. जिससे टीम इंडिया अब सुपर-आठ स्टेज की तैयारियों में जुट गई है और उसे ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दे डाला.


सिराज से आगे अर्शदीप

 

टीम इंडिया के लिए अभी तक तीन मैचों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने काफी प्रभावित किया. लेकिन मोहम्मद सिराज तीन मैचों में सिर्फ एक ही विकेट ले सके हैं. इस लिहाज से सिराज को लेकर अनिल कुंबले ने ईएसपीनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,

 

मेरे हिसाब से अर्शदीप सिंह ने अभी तक कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. पाकिस्तान के सामने उसने आखिरी ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी की और उसके पास कमाल के वैरियेशन मौजूद हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वह अभी टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में सिराज से आगे चल रहे हैं.


कुंबले ने आगे कहा,

 

अगर टीम इंडिया आगे दो तेज गेंदबाजों के साथ जाता है तो अर्शदीप बायें हाथ के तेज गेंदबाज होने के नाते टीम इंडिया को विविधता भी मुहैया करायेंगे.


अर्शदीप ने चटकाए सात विकेट 


अर्शदीप सिंह की बात करें तो वह अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं. जबकि अमेरिका के सामने अर्शदीप ने चार विकेट झटके. जिससे अमेरिकी टीम 110 रन ही बना सकी और भारत ने 10 गेंद रहते सात विकेट की धमाकेदार जीत से सुपर-आठ स्टेज में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब भारत और कनाडा के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs USA: 11 पत्रकारों ने अमेरिकी हीरो सौरभ नेत्रवलकर के लिए छोड़ी अर्शदीप सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इतने मिनट तक पूछे गए सवाल

IND vs USA: भारत के खिलाफ क्या पांच रन की पेनल्टी दिए जाने से हारा अमेरिका? मैच के बाद कोच ने दिया जवाब

T20 WC 2024: IND vs AUS मैच से पहले ऋषभ पंत के कमबैक पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज का बड़ा बयान, कहा- वो नहीं खेल पाएगा, ऐसा तो...