T20 World Cup 2024 : अमेरिका के न्यूयॉर्क मैदान में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर-आठ स्टेज में जगह बना डाली. जिससे टीम इंडिया अब सुपर-आठ स्टेज की तैयारियों में जुट गई है और उसे ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दे डाला.
सिराज से आगे अर्शदीप
टीम इंडिया के लिए अभी तक तीन मैचों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने काफी प्रभावित किया. लेकिन मोहम्मद सिराज तीन मैचों में सिर्फ एक ही विकेट ले सके हैं. इस लिहाज से सिराज को लेकर अनिल कुंबले ने ईएसपीनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,
मेरे हिसाब से अर्शदीप सिंह ने अभी तक कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. पाकिस्तान के सामने उसने आखिरी ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी की और उसके पास कमाल के वैरियेशन मौजूद हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वह अभी टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में सिराज से आगे चल रहे हैं.
कुंबले ने आगे कहा,
ये भी पढ़ें :-