WI vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 50वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया. दोनों ही टीमों के लिए यह सुपर-8 राउंड का आखिरी मुकाबला था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत उनका टारगेट 17 ओवर में 123 रन कर दिया गया. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 124 रन बनाकर 3 विकेट से बाजी मारी. हार के बाद वेस्ट इंडीज की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जीत के बावजूद एडन मार्करम अपनी टीम से नाराज नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में जल्दीबाजी करने के लिए अपनी टीम को लताड़ लगाई
जल्दबाजी के कारण मुश्किल में पड़ी टीम
साउथ अफ्रीकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अफ्रीकी टीम ने सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में वेस्ट इंडीज को मात दी. जीत के बाद कप्तान एडन मार्करम ने राहत मिलने की बात कही. लेकिन वह अपने खिलाड़ियों के रवैये से नाखुश भी दिखे. इसकी वजह यह है कि 123 रन के जवाब में कई अफ्रीकी बल्लेबाज गलत शॉट खेलकर आउट हुए. उन्होंने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा,
ये भी पढ़ें :-