T20 WC 2024 में 2 बार उलटफेर से बची साउथ अफ्रीका, नेपाल के खिलाफ 1 रन की जीत में बनाए कई रिकॉर्ड

T20 WC 2024 में 2 बार उलटफेर से बची साउथ अफ्रीका, नेपाल के खिलाफ 1 रन की जीत में बनाए कई रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने नेपाल को हराया

Highlights:

T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका ने नेपाल के 1 रन से हराया

T20 WC 2024: T20I में 1 रन के अंतर से साउथ अफ्रीका ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एडन मार्करम की साउथ अफ्रीका 2 बार छोटी टीमों के खिलाफ हार से बची है. सुपर 8 से पहले नेपाल के खिलाफ मैच जीतने के लिए उन्हें एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा. अफ्रीकी टीम ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 115 रन बनाए थे. लेकिन अच्छी गेंदबाजी के दमपर उन्होंने इस मैच को 1 रन से अपने नाम कर लिया. यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका ने क्लोज एनकाउंटर में बाजी मारी हो. इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही करनामा करके दिखाया था. नेपाल के खिलाफ जीत के बाद अफ्रीकी टीम ने 4 बड़े रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई है.

 

क्लोज एनकाउंटर में दबदबा

 

टी20 क्रिकेट के क्लोज एनकाउंटर में साउथ अफ्रीका का दबदबा है. यह पांचवा मौका था जब साउथ अफ्रीका ने 1 रन के अंतर से जीत दर्ज की हो. उनके अलावा इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और केन्या ने 2 बार 1 रन के अंतर से जीत की है.

 

T20I में 1 रन से जीत दर्ज करने वाली टीमें

 

5 - दक्षिण अफ्रीका 
2 - इंग्लैंड 
2 - भारत 
2 - न्यूजीलैंड 
2 - आयरलैंड 
2 - केन्या

 

टी20 क्रिकेट के अपने 2 सबसे छोटे टारगेट साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में ही डिफेंड किए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ अफ्रीकी टीम ने 114 और नेपाल के खिलाफ 116 का टारगेट डिफेंड किया था.

 

T20I में लोएस्ट टोटल का बचाव (साउथ अफ्रीका)

 

114 VS बांग्लादेश, 2024 
116 VS श्रीलंका, 2013 
116 VS नेपाल, 2024 
121 VS वेस्टइंडीज, 2010

 

टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 6 बार टीमों ने 1 रन के अंतर से बाजी मारी है. साउथ अफ्रीका और नेपाल के बीच खेला गया मुकाबला भी अब इस लिस्ट का हिस्सा है. साथ ही अफ्रीकी टीम ने लिए मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरा और टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया.

 

T20 WC में 1 रन से जीत

 

SA VS NZ, लॉर्ड्स, 2009 
NZ VS PAK, ब्रिजटाउन, 2010 
IND VS SA, कोलंबो, 2012 
IND VS BAN, बेंगलुरु, 2016 
ZIM VS PAK, पर्थ, 2022 
SA VS NEP, किंग्सटाउन, 2024

 

T20 WC में डिफेंड हुए सबसे कम टोटल

 

114 - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क, 2024 
116 - दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, किंग्सटाउन, 2024 
120 - श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, चटगाँव, 2014 
120 - भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, 2024

 

बात अगर मुकाबले की करें तो पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम नेपाल के खिलाफ 7 विकेट पर 115 रन बनाए. नेपाल की ओर से कुशाल भुर्तेल ने 4 ओवर में 19 रन पर चार विकेट और दीपेन्‍द्र सिंह ने 4 ओवर में 21 रन पर तीन विकेट लिए. साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंडरिक्‍स ने सबसे ज्‍यादा 43 रन बनाए. उनके अलावा ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स ने 18 गेंदों पर नाबाद 27 रन की पारी खेली.  116 के टारगेट जवाब में नेपाल की टीम सात विकेट पर 114 रन ही बना पाई. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी को टीम से निकालने की मांग, पाकिस्‍तान के T20 World Cup से बाहर होने के बाद बोला PAK स्‍टार- ये सोशल मीडिया के किंग हैं

अफगानिस्‍तान को भारत के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले से पहले तगड़ा झटका, मैच विनिंग गेंदबाज T20 World Cup 2024 से बाहर, रिप्‍लेसमेंट की हुई एंट्री

USA vs IRE : अमेरिका और आयरलैंड के बीच बारिश के चलते मैच रद्द होने से पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, यूएस ने सुपर आठ में बनाई जगह