क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी से खुश नहीं है स्टार ओपनर, कहा- अफगानिस्तान को हमारी जमीन पर सीरीज खेलनी चाहिए

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी से खुश नहीं है स्टार ओपनर, कहा-  अफगानिस्तान को हमारी जमीन पर सीरीज खेलनी चाहिए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करते राशिद खान

Highlights:

उस्मान ख्वाजा ने अफगानिस्तान का साथ दिया हैख्वाजा ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलनी चाहिए

अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और सुपर 8 में टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया.  अफगानिस्तान की जीत ने अब सुपर 1 में टीम इंडिया की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. ऑस्ट्रेलिया, भारत और बांग्लादेश की टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन अगर सोमवार के मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराती है फिर कंगारुओं का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा. यानी की टीम इंडिया के पास साल 2021 की चैंपियन टीम को एलिमिनेट करने का शानदार मौका है.

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी चाहिए सीरीज: ख्वाजा


पिछले कुछ सालों से अफगानिस्तान की टीम ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया है. अफगानी खिलाड़ी ज्यादातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर निर्भर हैं. वो जहां जाते हैं अपने प्रदर्शन से एक अलग छाप छोड़ते हैं. ये टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया को हरा देती लेकिन ग्लेन मैक्सवेल बीच में आ गए.

 

सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम की टक्कर अब टीम इंडिया के साथ है. ऐसे में कंगारुओं को हर हाल में भारत को हराना होगा. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अफगानिस्तान टीम का सपोर्ट किया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी पर सवाल उठाए हैं.

 

 

 

एमेजन प्राइम के साथ खास बातचीत में ख्वाजा ने कहा कि मैं पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के जरिए लिए गए कदम को सपोर्ट करता हूं. चाहे महिलाओं के हक की बात हो या फिर कुछ और. लेकिन मैं अफगानिस्तान क्रिकेट का भी सपोर्ट करता हूं. अगर हम आईसीसी इवेंट्स में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो हम उनके साथ सीरीज क्यों नहीं खेल सकते. हमने द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए और वो भी ऑस्ट्रेलिया में.

 

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2022 में ये ऐलान किया था कि तालिबान के चलते वो अफगानिस्तान के साथ सीरीज नहीं खेलेगी. ऐसे इसलिए है क्योंकि तालिबान में महिलाओं के साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता है. ऐसे में इस बयान के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे बकवास बताया था. अब तक  ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज नहीं खेली है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह