Exclusive: पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के फैन हुए सुनील गावस्कर, बोले- 'जैसे रिजवान को आउट किया...'

Exclusive: पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के फैन हुए सुनील गावस्कर, बोले- 'जैसे रिजवान को आउट किया...'
सुनील गावस्कर और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

सुनील गावस्कर ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह ने चटकाए थे 15 विकेट

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 11 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह का भी बड़ा योगदान था. वर्ल्ड कप में बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड किया था. साथ ही उन्होंने जरुरत पड़ने पर लगातार विकेट भी निकाले थे. 8 मैचों में अपनी धारदार गेंदबाजी से उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे. बल्लेबाज उनके सामने सिर्फ अपना विकेट बचाना चाहते थे. स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी बुमराह की जमकर तारीफ की है. गावस्कर के अनुसार बल्लेबाज उनके सामने रन बनाने के बारे में नहीं सोचते थे.

 

बुमराह के फैन हुए गावस्कर

 

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए हर फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह का प्रदर्शन देख पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से मोहम्मद रिजवान का विकेट निकाला गावस्कर उसके फैन हो गए. स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

 

देखिए, यह कितनी बड़ी तारीफ है. चारों ओवर में, हर कोई कहता है कि वे बचना चाहते हैं, वे रन नहीं बनाएंगे. वे आउट नहीं होंगे, वे बचना चाहते हैं. इसलिए जब आप टी20 क्रिकेट में बचने की बात करते हैं, आप दौड़ने की बात नहीं करते हैं, तो इससे बड़ी कोई तारीफ नहीं हो सकती. उन्होंने बहुत सारे बदलाव किए हैं, जैसे उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रिजवान का विकेट लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और मैच जीता. जब रोहित शर्मा और भारतीय टीम को विकेट की जरूरत थी, तो उन्होंने इसे हासिल कर लिया. वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे. एंडी रॉबर्ट जैसे खिलाड़ी कह रहे कि अगर आप हमारे समय में खेलते तो आपको एक नया खेल दिया जाता. इससे बेहतर तारीफ नहीं मिल सकती.

 

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट निकाले थे. मोहम्मद रिजवान को उन्होंने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. रिजवान के अलावा बुमराह ने बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद को आउट किया था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 15 विकेट निकाले थे. खास बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान बुमराह ने सिर्फ 8.26 की इकॉनमी से रन दिए. वह इस टूर्नामेंट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनकी दमदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट भी चुना गया था. 
 

ये भी पढ़ें:

रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के नए कप्‍तान का बड़ा बयान, कहा-मैं ओपनिंग करना चाहता हूं, विराट भाई ने वर्ल्‍ड कप में...

रोहित-विराट को देख भी वर्ल्‍ड चैंपियन भारतीय खिलाड़ी के नहीं निकले आंसू, बोला- मैं कोशिश कर रहा था, मगर रोना आया ही नहीं

BCCI के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी करोड़ों रुपए की इनामी राशि, जानें किसे मिले कितने रुपए