टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 11 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह का भी बड़ा योगदान था. वर्ल्ड कप में बुमराह ने भारतीय तेज गेंदबाजी को लीड किया था. साथ ही उन्होंने जरुरत पड़ने पर लगातार विकेट भी निकाले थे. 8 मैचों में अपनी धारदार गेंदबाजी से उन्होंने 15 विकेट चटकाए थे. बल्लेबाज उनके सामने सिर्फ अपना विकेट बचाना चाहते थे. स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी बुमराह की जमकर तारीफ की है. गावस्कर के अनुसार बल्लेबाज उनके सामने रन बनाने के बारे में नहीं सोचते थे.
बुमराह के फैन हुए गावस्कर
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए हर फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुमराह का प्रदर्शन देख पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी उनकी जमकर तारीफ की है. बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से मोहम्मद रिजवान का विकेट निकाला गावस्कर उसके फैन हो गए. स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,
ये भी पढ़ें: