T20 WC 2024 से ठीक पहले रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर, कहा- मेगा इवेंट में सिर्फ 15 दिन बचे हैं

T20 WC 2024 से ठीक पहले रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर, कहा- मेगा इवेंट में सिर्फ 15 दिन बचे हैं
मैच के दौरान नॉन स्ट्राइकर को देखते रोहित शर्मा

Story Highlights:

Rohit Sharma: सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की पारी की तारीफ की है

Rohit Sharma: गावस्कर ने कहा कि रोहित का टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्म में लौटना खुशी की बात है

मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन का अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 18 रन से हार गई. मैच के बाद, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की 38 गेंदों में 68 रनों की पारी की सराहना करते हुए कहा कि ये टीम इंडिया के लिए खुशखबरी है. मुंबई और लखनऊ के बीच का मुकाबला किसी टीम को फायदा नहीं पहुंचाने वाला था क्योंकि दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं. लखनऊ ने निकोलस पूरन की तूफानी पारी के दम पर कुल 214/6 रन बनाए, जिन्होंने 29 गेंदों पर 75 रन ठोके.

रोहित ने खेली 68 रन की पारी


ऐसे में रोहित शर्मा की पारी पर पानी फिर गया और नमन धीर के अलावा मुंबई का और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और टीम ये मुकाबला हार गई. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रोहित शर्मा का रंग में आना फैंस के लिए खुशखबरी है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि “रोहित को ऐसा खेलते हुए देखना खुशी की बात है. हम जानते हैं कि मुंबई इंडियंस क्वालिफाई नहीं कर सकती है, लेकिन लगभग 15 दिन बाद शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह से पारी खेली है वो कमाल है. यह बिल्कुल वही है जो आप चाहते हैं. आप चाहते हैं कि रोहित शर्मा टीम को अच्छी शुरुआत दें, ताकि निचले क्रम के बल्लेबाज आकर इसे खत्म कर सकें और टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बना सके.

बता दें कि विशाल स्कोर के बावजूद वो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ही थे जिन्होंने पांच बार के चैंपियन को मुकाबले में शानदार शुरुआत दी. रोहित ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर टीम को तेज शुरुआत दी और 38 गेंदों पर 68 रन बनाए. लेकिन टीम अंत में 18 रन से हार गई. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा पहले बैच के साथ 25 मई को अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:

Virat Kohli: विराट कोहली का बड़ा खुलासा, कहा- सुरेश रैना ने लगाई थी मेरी गुहार, कोच ने मुझे बाहर निकाल दिया था

रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वॉड को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- IPL से पहले ही तय हो गई टीम, प्‍लेयर्स को अपने रोल की थी जानकारी

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के टी-20 विश्वकप के प्लान में फेरबदल, 2 हिस्सों में बंटी टीम इंडिया, अब इस दिन होगी रवाना