T20 WC 2024: हेजलवुड के बयान के बाद इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में बच गया था बवाल, मैक्सवेल को आए थे टेस्ट मैसेज,खिलाड़ियों ने शुरू कर दी थी फ्लाइट्स की बुकिंग

T20 WC 2024: हेजलवुड के बयान के बाद इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में बच गया था बवाल, मैक्सवेल को आए थे टेस्ट मैसेज,खिलाड़ियों ने शुरू कर दी थी फ्लाइट्स की बुकिंग
विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ी संग जश्न मनाते जोश हेजलवुड

Highlights:

T20 WC 2024: जोश हेजलवुड के बयान ने अंग्रेजों को टेंशन दे दी थीT20 WC 2024: कई खिलाड़ियों ने फ्लाइट्स बुक करानी शुरू कर दी थी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई तरह के सरप्राइज मिल रहे हैं. अमेरिका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने सुपर 8 के लिए के लिए क्वालीफाई कर लिया है.  जबकि पाकिस्तान और श्रींलका की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम भी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. लेकिन किसी तरह इंग्लैंड की टीम ने क्वालीफाई कर लिया. डिफेंडिंग चैंपियंस की बात करें तो उनके लिए ये टूर्नामेंट किसी ड्रामे से कम नहीं था. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार और फिर स्कॉटलैंड के खिलाफ जैसे ही टीम का मैच धुला तो टीम को बाकी के सभी मैच जीतने जरूरी हो गए. लेकिन तभी जोश हेजलवुड ने कुछ ऐसा कहा जिससे इंग्लैंड की टीम टेंशन में आ गई.

 

हेजलुड के बयान से डर गए थे अंग्रेज

 

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये अच्छा होगा अगर इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाए. ऐसे में सभी का शक इस पर गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया स्कॉटलैंड से हारकर इंग्लैंड को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. लेकिन पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने हेजलवुड के बयान पर अपनी बात रखी और कहा कि उन्होंने ऐसे ही ये बयान दिया था.

 

मैक्सवेल के पास आए थे मैसेज

 

लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इंग्लैंड टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मैक्सवेल ने कहा कि जोश के बयान के बाद इंग्लैंड की टीम के ड्रेसिंग रूम में बवाल मच गया था. इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने मैक्सवेल को मैसेज कर ये पूछा था कि क्या ऑस्ट्रेलिया सच में ऐसा करने वाली है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया- स्कॉटलैंड की टक्कर हुई और स्कॉटलैंड ने 180 रन बनाए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया चेज के दौरान लड़खड़ाने लगी. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरी तरह डर गए. उन्हें लगा कि ऑस्ट्रेलिया सच में हार जाएगी और हम बाहर हो जाएंगे. लेकिन 19.4 ओवर में जाकर ऑस्ट्रेलिया जीती और इंग्लैंड की टीम ने राहत की सांस ली.

 

हालांकि इंग्लैंड की टीम को अभी भी टूर्नामेंट से बाहर होने का डर सता रहा था क्योंकि नामीबिया के खिलाफ टीम का मुकाबला बारिश के चलते धुलता दिख रहा था. लेकिन आसमान साफ हुआ और बटलर की टीम ने मैच जीत लिया. अब मैक्सवेल ने बताया है कि इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों ने समझ लिया था कि ऑस्ट्रेलिया धोखा देगी और जानबूझकर हारेगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी अपनी फ्लाइट टिकट बुक और कैंसिल करने लगे थे. पूरे होटल में हंगामा हो गया था.

 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम अब सुपर 8 में पहुंच चुकी है और टीम को अपना पहला मुकाबला 19 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है
 

ये भी पढ़ें:

IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO

बड़ी खबर: शुभमन गिल की हो सकती है सर्जरी, NCA की मेडिकल टीम लेगी फैसला, चोट के बावजूद चुने गए थे T20 World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ी

T20 WC 2024: क्या केन विलियमसन का इंटरनेशनल करियर खत्म? जानें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न होने के बावजूद भी न्यूजीलैंड के लिए कैसे खेलेगा पूर्व कप्तान