अफगानिस्तान की टीम ने उस वक्त पूरी दुनिया को चौंका दिया था जब टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को मात दी. सुपर 8 मुकाबले से पहले कहा जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से ये मैच जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए 21 रन से मुकाबला जीत लिया. अफगानिस्तान की जीत ने टीम इंडिया को बड़ा मौका दिया है जिससे टीम साल 2021 की चैंपियंस को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम एलिमिनेशन की कगार पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को महामुकाबला खेला जाना है.
टीम इंडिया बदला लेने के लिए उतरेगी
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वनडे वर्ल्ड कप 2023 हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी. 19 नवंबर 2023 हार का दर्द टीम इंडिया और उसके फैंस अब तक भुला नहीं पाए हैं. फैंस और एक्सपर्ट्स टीम इंडिया का जमकर समर्थन कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट लूसिया में मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया क्या कॉम्बिनेशन खिलाएगी फिलहाल जानकारी नहीं है. कुलदीप यादव को टीम में तीसरे स्पिनर के तौर पर खिलाया जा रहा है क्योंकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पहले ही टीम के भीतर शामिल हैं.
क्या टीम इंडिया मानेगी पिच क्यूरेटर की बात
पिछले दो मैचों में टीम इंडिया ने 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाज खिलाए हैं जिसमें दो स्पिनर के साथ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह हैं. कुलदीप ने पिछले दो मैचों में कमाल किया है और कुल 5 विकेट लिए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें खिलाया जा सकता है. लेकिन डैरेन सैमी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले पिच क्यूरेटर ने टीम इंडिया को अहम राय दी है. पिच क्यूरेटर ने कहा है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन पेसर्स और एक स्पिनर खिलाना चाहिए. 6 काली मिट्टी वाले पिच में से मैच में तीसरे पिच का इस्तेमाल किया जाएगा.
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने इसी पिच पर अफगानिस्तान के खिलाफ 218 रन ठोके थे. टी20 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर सबसे बड़ा टोटल भी बना है. वहीं एक और ग्राउंड स्टाफ ने पीटीआई से कहा कि धूप निकलते ही पिच और ज्यादा सूखेगी. यहां स्पिनर्स को ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा. इस पिच पर बाउंस मिल सकती है लेकिन स्पिन मिलना मुश्किल है. ऐसे में एक एक्सट्रा पेसर खिलाना सही रहेगा. बता दें कि अगर रोहित शर्मा ने पिच क्यूरेटर की बात मानी तो वो मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक एक्स्ट्रा पेसर के तौर पर उतार सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-