पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. टीम सुपर स्टेज से ही बाहर हो गई थी. ऐसे में हार के बाद अब तक टीम को फजीहत झेलनी पड़ी है. लेकिन इस बीच बाबर आजम और टीम पर दिग्गज पत्रकार अब्दुल माजिद भट्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 25 साल के युवा स्पिनर अबरार अहमद को टीम टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सिर्फ चाय बनाने के लिए ले गई थी. भट्टी का बयान अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कई फैंस इसे लेकर खफा हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार का बड़ा आरोप
जियो न्यूज के साथ खास बातचीत में भट्टी से पूछा गया था कि पीएसएल स्टार उसामा मीर को वर्ल्ड कप के दौरान पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया था. ऐसे में माजिद ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग के टॉप प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उसामा मीर को इसलिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया था क्योंकि उन्होंने पीसीबी में बैठे कुछ लोगों को नाराज कर दिया था. लेकिन टीम के भीतर जो चुने गए थे उन्हें भी मौका नहीं मिला.
अबरार को चाय बनाने के लिए रखा गया था.
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने जब अबरार अहमद को प्लेइंग 11 से बाहर किया था तब कई लोगों ने सवाल उठाए थे. फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने बाबर आजम को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था. इस दौरान ये कहा गया था कि शादाब खान के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम के भीतर लिया गया जबकि अबरार अहमद को बाहर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें