ऑस्ट्रेलिया के बैटर उस्मान ख्वाजा ने अफगानिस्तान की जमकर तारीफ की है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद उस्मान का ये दूसरा बयान है जिसमें वो अफगानिस्तान टीम की तारीफ कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब हर हाल में भारत को हराना होगा. अगर ये टीम भारत को नहीं हरा पाती है तो ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगी. उस्मान ख्वाजा ने अफगानिस्तन टीम को लेकर नया बयान दिया है और कहा है कि अफगानिस्तान की टीम बेहद मजबूत टीम है. उन्हें पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भी हमारे खिलाफ जीतना चाहिए था. ख्वाजा ने ये सभी बातें एमेजन प्राइम पर कहीं.
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बेहद करीब पहुंच गई थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 293 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और टीम ने 91 रन पर कुल 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री हुई जिसने सबकुछ खराब कर दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान की मेहनत पर पानी फेर दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.
उस्मान ने फिर दिया अफगानिस्तान का साथ
रविवार को भी टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. अफगानिस्तान ने 149 का लक्ष्य दिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम को अंत में 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया भारत से पीछे हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया को अब सोमवार को हर हाल में भारत को हराना होगा.
अफगानिस्तान की जीत के बाद किया था ट्वीट
इससे पहले भी उस्मान ने अफगानिस्तान की तारीफ की थी और कहा था कि बहुत अच्छा भाईयों. किसी भी दिन बेहतर टीम. आप सभी लड़के अफगानिस्तान में रहे रहे लोगों के लिए प्रेरणा हो. लेकिन मुझे काफी बुरा लग रहा है कि आप लोग ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल पाओगे. ख्वाजा ने ये पोस्ट राशिद खान ट्वीट को शेयर करते हुए किया. ख्वाजा के कमेंट ऐसे समय में आए हैं जब वर्तमान में पॉलिटिकल टेंशन चल रही है जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में मैच नहीं खेल सकती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस को अफगानिस्तान के उभरते हुए सितारों को देखने का मौका नहीं मिलेगा.
इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उनका कहना था कि तालिबान महिलाओं के साथ सही तरीके से पेश नहीं आता. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 और 2024 दोनों बार अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने से मना कर दिया.
ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा कि टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ पुरानी हार को भुलाकर आगे बढ़ना होगा. यहां टीम को नर्वस होने से बचना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान मुकाबले से पहले धांसू क्रिकेट खेली है. ऐसे में टी20 क्रिकेट की यही खासियत है कि एक मैच ही सबकुछ पलट देता है. हमारे पास अभी मौका है और हमें भारत को हराना होगा.
ये भी पढ़ें :-