टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान सुपर 8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस हार के साथ वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने वो किया जो अब तक कोई टीम नहीं कर पाई है. आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. रेसल ने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है.
रसेल ने रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथ अफ्रीका की बात करें तो मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने कमाल का खेल दिखाया और साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अफ्रीकी टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है. टीम को 3 विकेट से जीत मिली. रसेल ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने 4 ओवरों में कुल 19 रन दिए.
इन दो विकेटों के साथ दाहिने हाथ के सीमर के अब टी20 वर्ल्ड कप में कुल 29 विकेट हो चुके हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से ये किसी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट हैं. इससे पहले पिछला रिकॉर्ड ऑलराउंडर ब्रावो के नाम था जिन्होंने अपने नाम कुल 27 विकेट किए थे. मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज की टीम के 2 विकेट 5 रन पर ही गिर गए. इसके बाद काइल मेयर्स और रोस्टन चेज टीम को मैच के भीतर लेकर आए. लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते विंडीज की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 135 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें :-