T20 WC Final: गौतम गंभीर ने पहली बार विराट कोहली- रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका बाहर जाना...

T20 WC Final: गौतम गंभीर ने पहली बार विराट कोहली- रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका बाहर जाना...
इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर, जीत के बाद एक दूसरे को गले लगाते रोहित- विराट

Highlights:

T20 WC Final: गौतम गंभीर ने रोहित- विराट की रिटायरमेंट पर बड़ी बात कही हैT20 WC Final: गंभीर ने कहा कि दोनों का टीम से बाहर जाना पूर्व लिखित स्क्रिप्ट से ज्यादा बेहतर था

टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ अब भारतीय टीम के साथ नजर नहीं आएंगे. राहुल द्रविड़ का ये आखिरी आईसीसी इवेंट था. ऐसे में अब राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और केकेआर को चैंपियन बनाने वाले मेंटॉर गौतम गंभीर रिप्लेस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गौतम गंभीर जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं. लेकिन राहुल द्रविड़ ने भारतीय फैंस को वो ट्रॉफी दिला दी जिसकी कामना वो सालों से कर रहे थे.

गंभीर ने दिया बड़ा बयान

 

राहुल द्रविड़ के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. दोनों ने आखिरी बार इस फॉर्मेट में भारत के लिए खेला. ऐसे में अब गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट पर पहली बार रिएक्शन दिया है. गौतम गंभीर ने पीटीआई से कहा कि दोनों महान खिलाड़ी हैं और दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. मैं दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहता हूं और ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं. दोनों अभी भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों अपने देश और टीम की सफलता में अपना योगदान देते रहेंगे. उनका टीम से बाहर जाना पूर्व लिखित स्क्रिप्ट से ज्यादा बेहतर है.

वहीं गौतम गंभीर भी इस मुद्दे पर अपनी बात रख चुके हैं. गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कोचिंग को लेकर कहा कि मैं भारतीय टीम को कोचिंग करना पसंद करूंगा. अपनी नेशनल टीम को कोचिंग देना एक बड़ा सम्मान है. 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है.

 

ये भी पढ़ें-

T20 WC 2024 : गौतम गंभीर से पहले इस भारतीय दिग्गज को मिली टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी, जानें कबसे संभालेगा कमान

विराट कोहली-रिंकू सिंह का 'तुनक-तुनक' गाने पर भांगड़ा, वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद बीच मैदान जमकर नाचे खिलाड़ी, Video

Exclusive: सूर्यकुमार यादव पत्नी को गले लगाकर जोर से रोए, 2023 का दर्द बताते हुए बोले- हम बस में...

IND vs SA Final : हार्दिक पंड्या ने हजारों लोगों के सामने रोहित शर्मा को किया इशारा- मुंह बंद करो और ट्रॉफी उठाओ