T20 WC 2024 IND vs PAK: नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून को भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है. दोनों टीमें जब भी मैदान पर होती हैं तो नए रिकॉर्ड्स बनते और पुराने टूटते रहते हैं. इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या नया रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं. हार्दिक बतौर गेंदबाज भारत और पाकिस्तान के टी20 मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. फिलहाल इस लिस्ट में वह उमर गुल और भुवनेश्वर कुमार के बराबर हैं लेकिन ग्रुप स्टेज के 19वें मैच में वह इन दोनों दिग्गज नामों से आगे निकल सकते हैं.
हार्दिक बन सकते हैं टॉप विकेट टेकर
हार्दिक पंड्या ने अबतक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने विकेट चटकाने के साथ-साथ रनों की रफ्तार को भी काबू में रखा है. पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 7.54 की इकॉ़नमी से रन दिए हैं. हार्दिक के साथ भुवनेश्वर कुमार और उमर गुल के नाम भी 11 विकेट ही दर्ज हैं. ऐसे में एक विकेट लेते ही वह इन दो दिग्गज गेंदबाजों से आगे निकल जाएंगे. इनके अलावा इरफान पठान और अर्शदीप सिंह के नाम भी 3-3 मैचों में 6 विकेट दर्ज हैं.
इंडिया Vs पाकिस्तान टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट
हार्दिक पंड्या - 11
उमर गुल - 11
भुवनेश्वर कुमार - 11
इरफान पठान - 06
अर्शदीप सिंह - 06
हार्दिक पंड्या की वापसी
हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 बेहद खराब रहा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होते ही उन्होंने फॉर्म में वापसी कर ली है. पंड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में पहली पारी में 23 गेंद पर 40 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 173.91 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इस मैच में गेंदबाजी करते हुए भी पंड्या ने 1 विकेट हासिल किया था. वॉर्मअप की फॉर्म को हार्दिक पंड्या ने ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भी जारी रखा. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 6.75 की इकॉनमी से 27 रन देते हुए 3 विकेट निकाले थे.
ये भी पढ़ें :-