अमेरिका के हाथों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर ओवर में मिली हार के बाद पाकिस्तान की जमकर आलोचना हो रही है. नई टीम के खिलाफ पाकिस्तान की हार पर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा. अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान मिस्बाह उल हक ने बाबर आजम की टीम को जमकर सुनाया. पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार उन्होंने बोर्ड और मैनेजमेंट को माना. एक शो में मिस्बाह ने कहा-
ये बहुत निराशजनक हार है. किसी भी स्टेज पर मैच हमारे हाथ में नजर ही नहीं आया. टॉस से लेकर बैटिंग, बॉलिंग कहीं पर भी नहीं लगा कि मैच पाकिस्तान के हाथ में हैं और हम डोमिनेट कर रहे हैं.
मिस्बाह ने कहा-
इस हार के पीछे बहुत सारी वजह हैं. पिछले 6-7 महीने में जो कुछ हुआ. वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को लेकर, फिर पाकिस्तान टीम की कप्तानी, अपने-अपने औहदों को लेकर म्यूजिकल चेयर चली, मगर किसी भी वनडे वर्ल्ड कप की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश नहीं की. वहीं बैटिंग ऑर्डर की समस्या, वहीं स्पिन में हमारी समस्या, वहीं टीम बैलेंस, प्लानिंग, कप्तानी वाली समस्या अमेरिका के खिलाफ मैच में सामने आया.
पाकिस्तान टीम के पास दो ओवर का भी प्लान नहीं
मिस्बाह ने स्क्वॉड सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चयन के वक्त से कहा जा रहा है कि बैलेंस नहीं है. टीम के पास तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं है. स्पिनर बैठा हुआ है. जबकि कंडीशन स्पिनर के हिसाब से है, फिर भी उसे नहीं खिला गया. मिस्बाह ने टीम की प्लानिंग पर कहा-
मैच देखकर ऐसा लग रहा था कि अमेरिका की टीम डोमिनेट कर रही है. बाबर का कहना था कि प्लान पर काम नहीं कर पाए, हमारा प्लान क्या था, जिस पर चलना था. हमारे पास तो दो ओवर का भी प्लान नहीं था. मैदान में जाते ही बदल गया.
मिस्बाह उल हक का कहना है कि इसी वजह से पाकिस्तान की टीम को अमेरिका के हाथों हार मिली.
ये भी पढ़ें :-
Fun-Out : विराट कोहली के वो मजाकिया बयान जिनपर फैंस ने उड़ाई खूब खिल्ली