बांग्लादेश ने उपकप्तान तस्किन अहमद भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सुपर 8 मुकाबला नहीं खेल पाए थे. कथित तौर पर उन्हें इसलिए नहीं चुना गया था, क्योंकि वो अधिक समय तक सोते रहे, जिस वजह से टीम बस छूट गई थी. हालांकि इस तेज गेंदबाज ने इस वजह को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि वो टीम संयोजन के कारण बाहर हुए.
एंटीगा के नॉर्थ साउंड में 22 जून को खेले गए मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था. टीम ने इस मैच में एक बदलाव करते हुए तस्किन की जगह जाकिर अली को खिलाया था. ‘क्रिकइंफो’ ने अनुसार तस्किल का कहना है-
मैं थोड़ा देर से पहुंचा था, लेकिन मैं टॉस से पहले मैदान पर पहुंच गया था. टॉस से लगभग 30 से 40 मिनट पहले मैं मैदान पर पहुंचा था. मैं टीम बस में सवार होने के लिए नहीं पहुंच पाया. बस सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर होटल से रवाना हो गई थी. जबकि मैं मैदान के लिए आठ बजकर 43 मिनट पर रवाना हुआ. मैं लगभग बस के साथ ही मैदान पहुंचा. ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे इसलिए नहीं चुना क्योंकि मैं देर से पहुंचा था. मैं वैसे भी खेलने वाला नहीं था.
तस्किन ने 24 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में वापसी की थी. तस्किन ने इसके लिए माफी भी मांगी, मगर अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का कहना है कि इस तेज गेंदबाज के देर से पहुंचने के कारण उनका चयन ‘मुश्किल’ हो गया. उनका कहना है कि तस्किन टॉस से पांच से 10 मिनट पहले पहुंचे थे, इसलिए स्वाभाविक रूप से मैनेजमेंट के लिए उनका चयन करना मुश्किल था.
ये भी पढ़ें-