Tim Southee ICC code of conduct: न्यूजीलैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है. पिछले 37 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब कीवी टीम वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी. न्यूजीलैंड मौजूदा टूर्नामेंट में ग्रुप सी का हिस्सा थी. उन्हें अफगानिस्तान और वेस्ट इंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अफगान टीम के खिलाफ पापुआ न्यू गिनी की हार के बाद कीवी टीम के लिए सुपर-8 के रास्ते बंद हो गए. न्यूजीलैंड को इस वर्ल्ड कप में अब दोहरा झटका लगा है. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी को आईसीसी के गुस्से का सामना करना पड़ा.
टिम साउदी को आईसीसी की फटकार
आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है. आईसीसी ने उन्हें आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए फटकार भी लगाई है. 13 जून को तरौबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के ग्रुप सी मैच के दौरान साउदी अपना आपा खो बैठे थे. उस रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज ने 13 रन से जीत दर्ज की थी. न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में साउदी ने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जाते वक्त गुस्से में हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर को तोड़ दिया था. जिसके कारण अब आईसीसी ने उन्हें यह सजा सुनाई है.
आईसीसी की ओर से प्रेस रिलीज करके बताया गया कि टिम साउदी को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. जो “अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग” से जुड़ा हुआ है.
साउदी पर यह आरोप मैदानी अंपायर एलेक्स व्हार्फ और अहसान रजा, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और फोर्थ अंपायर माइकल गॉफ द्वारा लगाए गए थे. जिसके बाद उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है, पिछले 24 महीने में यह साउदी का पहला अपराध है. आईसीसी के नियमों के अनुसार लेवल 1 उल्लंघनों में न्यूनतम दंड फटकार और अधिकतम दंड मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक होता है.
ये भी पढ़ें :-